वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट (Budget 2023) पेश कर नए टैक्स सिस्टम में पांच लाख के बजाय 7 लाख तक टैक्स छूट दी. अडानी (Adani FPO) इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 20 हजार करोड़ रुपये का FPO रद्द कर दिया है और निवेशकों के पैसे लौटाने की बात कही. केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) जेल से रिहा हो चुके हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन (Biden) के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस साल गर्मियों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. आज की बड़ी खबरों पर एक नजर.
1. बजट 2023 का निचोड़ | आयकर घटा, रोजगार, यूथ, महिला, बुजुर्ग को क्या मिला?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया. नए टैक्स सिस्टम में पांच लाख के बजाय 7 लाख तक टैक्स छूट दी गई है. 9 लाख सालाना इनकम पर सिर्फ 45000 का टैक्स देना होगा, ये टैक्स में 25% की कमी है.
खिलौने, साइकिल, मोबाइल, टीवी, बाइक, इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते हो गए हैं वहीं, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी, सोने और प्लेटिनम से बनी वस्तुएं, चांदी से बनी चीजें, कॉपर स्क्रैप, मिश्रित रबर और चुनिंदा सिगरेट (ड्यूटी बढ़ाकर 16% की गई) महंगी हो गई.
2023-24 के लिए वित्तीय घाटे के अनुमान-5.9%
2022-23 के लिए वित्तीय घाटे के अनुमान-6.4%
2025-26 तक वित्तीय घाटा 4.5% करने का लक्ष्य
सरकार का कुल खर्च- 45 लाख करोड़
वित्तीय घाटा - 17.86 लाख करोड़
मनरेगा का बजट घटकर ₹60,000 करोड़ (पिछले साल ₹89,400 करोड़)
जल जीवन मिशन के लिए ₹70,000 करोड़ (पिछले साल ₹55,000 करोड़)
पीएम आवास योजना- ₹79,590 करोड़ (पिछले साल ₹77,130 करोड़)
पूरे बजट की सारी प्रमुख बातें यहां पढ़ें.
2. इनकम टैक्स में 7 लाख तक की आय पर छूट फिर 3-6 लाख वाले स्लैब पर क्यों लग रहा है टैक्स?
अगर आपकी कमाई 0-3 लाख है, तो इसपर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 3-6 लाख की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा, 6-9 लाख की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा. 9-12 लाख की कमाई पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा और 12-15 लाख की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा. वहीं, 15 लाख रुपए से अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.
अब इन टैक्स स्लैब्स को सुनकर कन्फ्यूजन हो रहा है कि अगर 7 लाख तक टैक्स नहीं लगेगा तो फिर 3-6 लाख की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स क्यों देना होगा. दरअसल 3 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा लेकिन इसके बाद जो टैक्स लग रहा है उसे आप तरह-तरह के निवेश कर बचा सकते हैं. लेकिन ये लिमिट सिर्फ 7 लाख तक की ही है.
3. अडानी ने फुली सब्सक्राइब FPO वापस लिया, निवेशकों को लौटाए जाएंगे पैसे
अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 20 हजार करोड़ रुपये का FPO रद्द कर दिया है और निवेशकों के पैसे लौटाने की बात कही है. यह एफपीओ पुरा सब्सक्राइब हो चुका था. कंपनी ने कहा कि, बाजार में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए उसने यह फैसला लिया है.
अडानी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "आज मार्केट अप्रत्याशित रहा है और हमारी स्टॉक प्राइज दिनभर ऊपर-नीचे होती रही. इन असाधारण परिस्थितियों में कंपनी के बोर्ड ने महसूस किया कि आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा. निवेशकों का हित सर्वोपरि है इसलिए उनको किसी भी संभावित नुकसान से बचाने के लिए बोर्ड ने एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला लिया है."
4. केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन जेल से रिहा हुए
उत्तर प्रदेश की लखनऊ जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. ईडी कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पायी. कप्पन आज रिहा कर दिए गए. पत्रकार कप्पन को ईडी ने अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया था. उनके ऊपर पीएफआई से संबंध रखने और इसी प्रतिबंधित संस्था के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
5. उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य बारिश की संभावना, दिल्ली में बढ़ी ठंड
दिल्ली में सर्द हवाएं चलने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. दिल्ली में अधिकतम पारा 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था. हालांकि न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वक्त के मौसम के हिसाब से सामान्य है. आईएमडी ने बुधवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में सामान्य बारिश होने की संभावना है, जबकि क्षेत्र में शीतलहर चलने की संभावना कम है.
कश्मीर के चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, पंजाब और हरियाणा ठंड की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने बताया कि, राजस्थान में न्यूनतम तापमान में कमी का अनुमान जताया गया है.
6. बाइडन के बुलावे पर अमेरिका जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी- रिपोर्ट
पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल गर्मियों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है. दोनों पक्षों के अधिकारी अब पारस्परिक रूप से यात्रा की संभावित तारीखों पर चर्चा कर रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि अभी योजना पर चर्चा प्रारंभिक चरण में हैं. दोनों पक्षों के अधिकारी जून और जुलाई में कोई तारीख तय करना चाहते हैं. उस समय न केवल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सत्र चल रहे होंगे, बल्कि तब प्रधानमंत्री मोदी के भी कोई पूर्व निर्धारित घरेलू या अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं हैं.
7. Whatsapp विज्ञापन दे कि उसकी प्राइवेसी पॉलिसी को मानना अनिवार्य नहीं है: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी 2021 के खिलाफ दायर याचिका पर कहा कि, व्हाट्सऐप इसका व्यापक प्रचार करे कि लोग उसकी 2021 की पॉलिसी मानने को फिलहाल बाध्य नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस केएम जोसफ की अगुआई वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने आदेश दिया कि राष्ट्रव्यापी प्रसार वाले पांच अखबारों में इस बाबत कम से कम दो बार फुल पेज विज्ञापन दिए जाएं. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि संसद के अगले सत्र में इस बाबत नया विधेयक पेश किया जाएगा. तब तक इंतजार करने में कोई हर्ज नहीं है.
8. न्यूजीलैंड पर भारत की बड़ी जीत, गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की पारी खेली
तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया है. यह टी-20 क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत और न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार है. यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी टेस्ट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका ने 2007 में केन्या को 172 रन से हराया था. अगर टेस्ट न खेलने वाली टीमों के रिकॉर्ड भी शामिल करें तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम है. चेक टीम ने 2019 में तुर्किये को 257 रन से हराया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की पारी खेली. गिल ने 35 बॉल पर 50 रन मारे इसके बाद अगली 19 बॉल पर शतक पूरा किया. गिल ने 7 छक्के और 12 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा.
9. MP: निमोनिया से ग्रसित 3 महीने की बच्ची का दगना प्रथा से किया गया इलाज, मौत
मध्य प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में निमोनिया के इलाज के नाम पर मासूम बच्चों को गर्म सलाखों से दागने के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक और मामला दर्ज हुआ है. सिंहपुर कठौतिया गांव की एक 3 माह की बीमार मासूम बच्ची अंधविश्वास की वजह से जान गवां बैठी. उसे 51 बार गर्म सलाखों को पेट पर रखा गया. इसके बाद बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ गई. जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
शहडोल कलेक्टर वन्दना वैद्य का कहना है हो सकता है कि मौत दगना से नहीं बल्कि निमोनिया से हुई है.
10. चुनाव कराना नहीं, फर्जी खबरों को रोकना बड़ी चुनौती: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने कहा कि, फेक न्यूज वैश्विक स्तर पर चुनाव प्रबंधन निकायों द्वारा सामना की जाने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. आयोग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की अखंडता पर सवाल उठाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. आयोग ने बात पंजाब यूनिवर्सिटी में भारत के चुनाव आयुक्त डॉ अनूप चंद्र पांडे ने अपने भाषण में कहीं.
आयोग ने कहा कि, “फर्जी खबरें वायरल हो जाती हैं. समय पर खबरों की सत्यता को जांचने के लिए खास तौर पर सोशल मीडिया पर अपर्याप्त जांच होती है. ऐसे सभी मामलों में फेक खबरों की पहचान करना, उसका खंडन करना, सही न्यूज जारी करना जरूरी है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)