चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल (Chandigarh University Video Leak) करने की घटना सामने आई है. इसके विरोध में सैकड़ों स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शन के बाद सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. देश की अन्य खबरों में कर्नाटक सरकार ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा रखे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रस्तावों को ठुकरा दिया है. ताइवान में 6.9-तीव्रता का भूकंप आने के बाद जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है.
रविवार, 18 सितंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
1. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में पुलिस ने कहा- सिर्फ आरोपी छात्रा ने अपना वीडियो शेयर किया
पंजाब के मोहाली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा कथित तौर पर अन्य लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में यूनिवर्सिटी कैम्पस में लड़कियों का विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है. विरोध-प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार एक्शन मोड में है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अफवाहों से बचने की अपील की और कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू की गई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि
"चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ... हमारी बेटियां हमारी शान हैं... घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.. जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे... मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं... मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें..."
ऑनलाइन वीडियो शेयर करने वाली आरोपी छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने यह भी कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी का कहना है कि घटना की आरोपी छात्रा ने मेल फ्रेंड के साथ केवल अपने वीडियो को शेयर किया था और पुलिस को उसके फोन पर अन्य लड़कियों के वीडियो नहीं मिले हैं.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है कि पंजाब पुलिस ने भी एक टीम को शिमला भेजा है क्योंकि छात्रा ने अपने जिस दोस्त को वीडियो भेजने की बात कबूल की है, वह वहीं रहता है.
इससे पहले यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ आर एस बावा ने भी अपने एक बयान में कहा है कि "मीडिया में यह अफवाह फैल रही है कि कई छात्राओं के 60 आपत्तिजनक MMS पाए गए हैं. यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है. यूनिवर्सिटी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के दौरान किसी भी छात्रा का ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है जो आपत्तिजनक हो, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किया गया एक प्राइवेट वीडियो के, जिसे उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर किया था.”
2. कर्नाटक ने केरल सरकार के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रस्तावों को ठुकराया
रविवार को बेंगलुरु पहुंचे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को खाली हाथ लौटना पड़ा. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन केरल और कर्नाटक में मिलकर रेलवे और रोड इंफ्रास्ट्रक्टर बनाने के प्रस्ताव के साथ पहुंचे थे. लेकिन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने उसे ठुकरा दिया.
सीएम विजयन के साथ द्विपक्षीय चर्चा के बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि
“केरल सरकार ने अपनी विभिन्न रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए सहयोग मांगा था, जिसमें कन्हांगड-कनियूर रेल लाइन और हाईवे प्रोजेक्ट शामिल हैं. प्रस्तावित कन्हांगड-कनियूर रेल लाइन प्रोजेक्ट का केरल में 40 किमी. और कर्नाटक में 31 किमी का हिस्सा है. हालांकि, यह प्रोजेक्ट कर्नाटक के लिए बहुत फायदेमंद नहीं है... इसके अलावा यह पश्चिमी घाट के जैव विविधता संपन्न और पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरेगा.”
3. कांग्रेस अध्यक्ष हों या न हों, राहुल गांधी का पार्टी में हमेशा प्रमुख स्थान रहेगा- चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि कांग्रेस प्रमुख के पद के लिए सर्वसम्मत नाम को चुना जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाहे अध्यक्ष हों या नहीं, उनका पार्टी में हमेशा "प्रमुख स्थान" रहेगा क्योंकि वह "मान्यता प्राप्त नेता" हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष चुनावों की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर किसी भी विवाद का कोई सवाल ही नहीं है.
4. AAP के राष्ट्रीय सम्मेलन में CM केजरीवाल ने विधायकों से कहा- वे एक-एक को जेल में डाल देंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी के पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि "3-4 महीने में वे अच्छा काम करने वाले एक-एक को जेल में डाल देंगे, डाल दें, जेल इतनी भी बुरी नहीं होती. मैं भी वहां 15 दिन बिताकर आया हूं. वे सिर्फ डराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अगर आप में साहस है तो वे आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते."
देशभर में पहली बार आम आदमी पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में मिले. इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि
"जो लोग कहते हैं कि मुफ्त की रेवड़ी नहीं होनी चाहिए, वे बेईमान और भ्रष्ट नेता हैं. वे बढ़ती लोकप्रियता देखकर आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं. आप नेताओं को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ कुल 169 मामले दर्ज किए गए हैं, किसी को दंडित नहीं किया गया है और सबूत नहीं जुटा पाए तो 135 मामलों में आप नेताओं को बरी कर दिया गया."
5. UP: धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत पहली सजा, दोषी को 5 साल की जेल
यूपी में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत कोर्ट ने लव जिहाद से जुड़े एक मामले में मुस्लिम युवक को पांच साल की सजा सुनाई है. मामला अमरोहा का है. साथ ही कोर्ट ने दोषी पाए गए युवक पर 40 हजार का जुर्माना भी लगाया है. मुस्लिम युवक अपना धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की से शादी करने की फिराक में था.
6. दिल्ली पुलिस ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया
आप विधायक अमानतुल्ला खान मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को छापेमारी के दौरान जामिया इलाके में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम पर कथित तौर से हमला करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया. एक आरोपी अभी फरार है और सभी को आप विधायक का करीबी बताया जा रहा है.
बता दें कि ACB ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है. ACB ने अमानतुल्लाह खान की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने उनकी दलीलें सुनने के बाद उन्हें चार दिन की हिरासत में भेज दिया है.
7. क्वीन एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार कल, लंदन पहुंचे बाइडेन-मुर्मू
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को होने जा रहे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II funeral) के अंतिम संस्कार से पहले लंदन पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति मुर्मू उन 500 राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हैं, जो इस मौके पर लंदन आ रहे हैं.
हालांकि, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आमंत्रित कुछ मेहमानों के नाम पर विवाद भी हो रहा है. आरोप लग रहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और वास्तविक शासक मोहम्मद बिन सलमान जैसे राजनेताओं को निमंत्रण भेजना विवादास्पद है.
8. ईरान: ड्रेस कोड उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार महिला की मौत के बाद महिलाओं का हिजाब उतार प्रदर्शन
ईरान में शनिवार को कई महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर 22 वर्षीय महिला महसा अमिनी की मौत के विरोध में अपना हिजाब उतार दिया. महसा अमिनी को हिजाब का ठीक से पालन नहीं करने के लिए ईरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आरोप है कि कस्टडी में उसे इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला प्रदर्शनकारियों ने अमिनी के अपने शहर साघेज में विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने हिजाब उतार दिया, जो कि ईरान में एक दंडनीय अपराध है. साथ ही वे 'डेथ टू डिक्टेटर' (तानाशाह मुर्दाबाद) के नारे लगाते दिखीं.
9. ताइवान में 6.9 के भूकंप के बाद जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी की
US Geological Survey के अनुसार रविवार को ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तट पर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप में ताइवान के एक छोटे से शहर में कम से कम एक इमारत गिर गई जबकि इसके बाद जापान ने अपने लोगों को सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. US Geological Survey ने कहा कि भूकंप का केंद्र ताइतुंग शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
10. मोहम्मद शमी T20 सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया से बाहर, उमेश यादव को लाया गया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे T20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी COVID-19 संक्रमित हो गए हैं, जिस कारण उन्हें आगामी सीरीज से बाहर होना पड़ा है. टीम मैनेजमेंट ने शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)