अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी बनाने की मांग की गई है. वहीं UP सरकार ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यों की ज्यूडिशियल इंक्वायरी कमीशन गठित की है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
1. Atiq Ahmed Murder: अतीक हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तीनों आरोपी
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी बनाने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया है कि इस हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अगुआई में एक विशेषज्ञ कमेटी गठित की जाए.
याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी ने दायर की है. अपनी याचिका में उन्होंने यूपी में 2017 से अब तक हुई 183 पुलिस मुठभेड़ों की जांच की भी मांग की है.
वहीं हत्याकांड के तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक हमलावर पत्रकार बनकर आए थे.
2. Atiq Ahmed Murder: 3 सदस्यीय ज्यूडिशियल इंक्वायरी कमीशन गठित, 2 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
UP सरकार ने अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यों की ज्यूडिशियल इंक्वायरी कमीशन गठित की है. यह कमीशन 2 महीने के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी इसका नेतृत्व करेंगे. इसमें रिटायर्ड DGP सुबेश सिंह, ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट के रिटायर्ड जज बृजेश कुमार सोनी को भी शामिल किया गया है. बता दें कि बृजेश कुमार सोनी निकाय चुनाव में आरक्षण के लिए गठित पांच सदस्यीय आयोग के भी सदस्य थे.
इससे पहले रविवार को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया. जनाजे में परिवार के लोग शामिल हुए. हालांकि, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन नहीं पहुंची. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता भी आरोपी है और पुलिस को उसकी तलाश है.
3. कर्नाटक के पूर्व CM जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल, एक दिन पहले दिया था बीजेपी से इस्तीफा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सोमवार को जगदीश शेट्टार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, केसी वेणूगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. बता दें कि शेट्टार ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद शनिवार को इस्तीफा दे दिया था.
4. "देश में जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए"- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पिछड़े-दलित और आदिवासियों की सत्ता में भागीदारी की बात की. उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग को उनकी संख्या के अनुरूप भागीदारी देने के लिए सबसे पहले जातिगत जनगणना कराई जाए. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थाओं में दलितों-पिछड़ों की संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी दी जाए. केंद्रीय सरकार के सचिवालय में दलित पिछड़े वर्ग के मात्र 7% लोग ही सचिव हैं, कैसे पिछड़े वर्ग के लोगों का हित संभव है ?
"मोदी सरकार सिर्फ पिछड़ों की बात करती है, वोट लेती है उनका काम नहीं करती है. पिछड़े वर्ग का लगातार मोदी सरकार में सरकारी नौकरियों और उच्च पदों पर प्रतिनिधित्व घटा है."राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
5. दिल्ली के CM केजरीवाल से 9 घंटे तक CBI ने की पूछताछ, बोले- पूरा मामला फर्जी है
दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने रविवार को 9 घंटे तक पूछताछ की. केजरीवाल ने बताया कि जांच एजेंसी ने उनसे आबकारी नीति के संबंध में 56 सवाल पूछे. केजरीवाल रविवार सुबह 11.05 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे. वो करीब 9 घंटे के बाद शाम 8.15 बजे वहां से निकले. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा,
"AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने मुझसे 56 सवाल पूछे. कुल मामला फर्जी है. उनके पास हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं है. कोई सबूत नहीं है. पूरा मामला गंदी राजनीति का है.
6. महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह, भीषण गर्मी से 11 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में भीषण गर्मी की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. नवी मुंबई में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था. इससे कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई. हीट स्ट्रोक से पीड़ित लोगों को अस्पताल ले जा गया, उनमें से 11 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए के आर्थिक मदद का ऐलान किया है. साथ ही कहा कि बीमार लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के अलावा एनसीपी नेता अजीत पवार ने अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की. उद्धव ठाकरे ने भी मरने वालों लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई है.
7. Sudan Crisis: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों में संघर्ष और तेज
सूडान (Sudan) में सेना और अर्धसैनिक बलों में आपसी संघर्ष और टकराव अब पूरे देश में फैल गया है. कई जगहों से हिंसा की ख़बरें आ रही हैं. संघर्ष का केंद्र खार्तूम शहर है, जहां रविवार को दोनों गुटों ने मुख्य सड़कें बंद कर दी थी. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इस संघर्ष में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) और सेना के बीच का संघर्ष अब लगभग देशव्यापी हो गया है. चश्मदीदों का कहना है इस संघर्ष में आगे चल कर सेना को बढ़त मिल सकती है. हालांकि रविवार को RSF ने राजधानी खार्तूम और इससे सटे शहर ओमदुरमैन के अलावा पश्चिम में दारफुर और मिरोये एयरपोर्ट पर कब्जे का दावा किया है.
8. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में एक जवान गिरफ्तार
बठिंडा सैन्य स्टेशन पर 12 अप्रैल को चार जवानों की हत्या के आरोप में पुलिस ने भारतीय सेना के एक गनर को गिरफ्तार किया है. गनर एक चश्मदीद गवाह था जिसने झूठा बयान दिया था कि उसने 12 अप्रैल की तड़के हत्या करने के बाद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोश लोगों को पास के जंगल में भागते हुए देखा था.
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, बठिंडा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने सेना के गनर की गिरफ्तारी की पुष्टि की. हालांकि, गनर ने चार जवानों की हत्या क्यों की, इसके सटीक कारणों पर खुराना ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इसके निजी कारण हैं."
9. IPL 2023 RR vs GT: गुजरात की अपने गढ़ में हार, राजस्थान ने 3 विकेट से जीता मैच
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 23वें मैच में राजस्थान ने 3 विकेट से जीत हासिल की. गुजरात ने अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 178 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे राजस्थान ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.
राजस्थान ने शुरुआत बेहद धीमी की थी, लेकिन शिमरोन हेटमायर ने अंत में आकर तूफानी पारी खेली जिससे टीम लक्ष्य के पार जा पाई. इस जीत के साथ राजस्थान के प्वाइंट्स टेबल में 8 अंक हो गए हैं.
10. IPL 2023 RCB vs CSK: बैंगलोर और चेन्नई में भिड़ंत, आमने-सामने होंगे धोनी और कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा.
CSK को पिछले चार मैचों में दो में हार और दो में जीत मिली है. वहीं RCB को भी अपने चार मैचों से दो में जीत और दो में हार मिली है.
अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच यहां नौ मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई और बेंगलुरु ने चार-चार मुकाबले जीते हैं, और एक मैच नो रिजल्ट रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)