ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: बिहार के दो जिलों में हिंसा के बाद तनाव, अमित शाह की नवादा में रैली

Today's Top 10 News: अमेरिका में भयंकर तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 21 लोगों की मौत.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के नालंदा और रोहतास जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बिहार शरीफ में शनिवार को फायरिंग में 3 लोग घायल हो गए. वहीं सासाराम में एक बम विस्फोट में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और सांप्रदायिक घटना से इनकार किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवादा में एक रैली को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Nalanda Violence: बिहार शरीफ में 80 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाहर से बुलाई गई 9 कंपनियां

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी पर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार शाम एक बार फिर हिंसा भड़क उठी और गोलीबारी हुई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल एक शख्स को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. वहीं दो अन्य का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है.

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि रात में 2-3 जगहों पर घटनाएं हुई, लेकिन फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. उपद्रवियों को चिह्नित कर 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है. कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, धारा 144 लगाई गई है. आज बाहर से 9 कंपनियां बुलाई गई हैं.

2. Sasaram Blast: सासाराम में बम विस्फोट में 6 लोग घायल, पुलिस का साम्प्रदायिक घटना से इनकार

तनाव के बीच बिहार के सासाराम में शनिवार शाम को बम ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने विस्फोट की पुष्टि की है. हालांकि, किसी साम्प्रदायिक घटना से इनकार किया है. पुलिस ने ट्वीट किया कि, "कल शाम 9 बजे 6 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना के सत्यापन के दौरान पाया गया है कि वे अवैध विस्फोटक हैंडलिंग के दौरान स्वयं घायल हुए थे. घटना स्थल एक निजी मकान का अहाता है. जहां फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. 2 गिरफ्तारी की गई है. बल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं. अफवाह पर ध्यान न दें."

इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया था कि, "प्रथम दृष्टया यह साम्प्रदायिक घटना प्रतीत नहीं हो रहा है. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें."

बता दें कि सासाराम में गुरुवार और शुक्रवार को दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे. जिसके बाद पत्थरबाजी और आगजनी हुई. इसके बाद से इलाके में धारा 144 लागू है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने इंटरनेट भी बंद कर दिया है.

3. Amit Shah Nawada Rally: गृहमंत्री अमित शाह की बिहार के नवादा में रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार दौरे पर हैं. रविवार को वो दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह 11 बजे अमित शाह पटना के दीघा में सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित सैनिक सम्मेलन और शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वो नवादा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि हिंसा की वजह से शाह का सासाराम दौरा कर दिया गया है.

लोकसभा चुनाव से पहले शाह बिहार में बीजेपी को मजबूत करने में जुटे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 34 दिनों में ये उनका दूसरा दौरा है.

4. Maharashtra: जलगांव में दो गुटों में भिड़ंत, हिरासत में 12 लोग

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) जिले में शनिवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि एक मूर्ति तोड़े जाने के बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई.

जलगांव एसपी एम राजकुमार ने बताया कि जिले के अतरवाल गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक मूर्ति को तोड़े जाने के बाद दो गुटों में झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि गांव में अब हालात नियंत्रण में हैं और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

0

5. 'क्रांति का नाम राहुल गांधी', जेल से बाहर निकले सिद्धू ने BJP-AAP पर साधा निशाना

पंजाब (Punjab) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शनिवार (1 अप्रैल) को जेल से बाहर आए. 34 साल पुराने रोडरेज मामले में, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, 10 महीने की सजा काटने के बाद सिद्धू पटियाला जेल से बाहर आए हैं. जेल से रिहा होने के बाद सिद्धू ने मीडिया से बात की और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पर निशाना साधा.

"अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. पंजाब को कमजोर करने की कोशिश होगी तो कमजोर हो जाएंगे."

राहुल गांधी पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि "इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है तो एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी. वह सरकार को हिला देंगे"

6. राहुल गांधी के खिलाफ एक और मानहानि का केस दर्ज, RSS को बताया था 21वीं सदी का कौरव

कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मोदी सरनेम मानहानि केस में सजा और संसद सदस्यता गंवाने वाले राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार में एक और मानहानि का केस किया गया है. खबर है कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा के अंबाला में RSS पर की गई टिप्पणी को लेकर संघ कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया है. अंबाला में राहुल ने संघ की तुलना कौरवों से करते हुए संघ और बीजेपी पर अटैक किया था, जिसे लेकर अब वो मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं.

7. अरुणाचल में भूस्खलन के 5 दिन बाद सेना के सूबेदार का शव बरामद

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भूस्खलन के पांच दिन बाद शनिवार को सेना के एक सूबेदार का शव बरामद किया गया. बता दें कि हादसा 27 मार्च को हुआ था, जब सूबेदार ए.एस. धगले भूस्खलन की चपेट में आ गए थे. पिछले 5 दिनों से उनके शव की तलाश की जा रही था, जो आखिरकार शनिवार को बरामद किया गया.

बता दें कि धगले महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. America Tornado: अमेरिका में भयंकर तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 21 लोगों की मौत

अमेरिका (America) में विनाशकारी तूफान ने एक बार फिर तबाही मचाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के अलग-अलग इलाकों में आए भयंकर तूफान और बवंडर के चलते कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव अभियान चलाया गया है. साथ ही पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

Today's Top 10 News: अमेरिका में भयंकर तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 21 लोगों की मौत.

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही

(फोटो: क्विंट)

9. IPL 2023: लखनऊ ने दिल्ली को हराया, पंजाब किंग्स की जीत  के साथ शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग का 16 सीजन चल रहा है. शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और KKR के बीच खेला गया. बारिश की वजह से बाधित इस मैच में किंग्स ने कोलकाता को डकवर्थ-लुइस मैथड के अनुसार 7 रन से हरा दिया. अर्शदीप सिंह और भानुका राजपक्षे जीत के हीरो रहे.

वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हरा दिया. यह लखनऊ की IPL में दिल्ली पर लगातार तीसरी जीत है. टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 5 विकेट लिए, वहीं पहली पारी में काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली.

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी LSG ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए. जवाब में DC की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी.

10. IPL 2023: आज राजस्थान और हैदराबाद की होगी भिड़ंत, दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु और मुंबई आमने-सामने

IPL का 16वां सीजन चल रहा है. रविवार को टूर्नामेंट के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. दोनों टीमों की निगाहें IPL 2023 में अच्छी शुरुआत करने पर होंगी.
RR की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं तो वहीं एडेन मार्कराम की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की कमान संभालेंगे.

वहीं दूसरे मुकाबले में मुंबई और बेंगलुरु की भिड़ंत होगी. ये मैच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई को बेंगलुरु के खिलाफ पिछले दो सीजन (2022 और 2021) में लगातार तीन बार हार मिली है. बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं तो वहीं रोहित शर्मा मुंबई की कमान संभालेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×