ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: J&K में जैश का एक आतंकी ढेर,ज्ञानवापी मामले में 'सुप्रीम' सुनवाई

Today's Top 10 News: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में मिले कथित शिवलिंग की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार देर रात 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. J&K Encounter: शोपियां में एनकाउंटर, जैश का एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. आतंकी जैश ए मोहम्मद का था. उसकी पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है. वह कुलगाम-शोपियां में सक्रिय था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.

2. Gujarat Election: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 89 उम्मीदवारों का ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार देर रात 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. राज्य में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है.

कांग्रेस की दूसरी सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल उम्मीदवार हैं.

3. Gujarat Election: बीजेपी ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हार्दिक पटेल, रविंद्र जडेजा की पत्नी को टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए गुरुवार को बीजेपी ने भी 160 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दिया है. वे इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं. वहीं, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी माजुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी की इस लिस्ट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम नहीं है. रूपाणी की जगह डॉक्टर दर्शिता शाह राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ेगीं. वहीं पार्टी ने वर्तमान सरकार में शामिल 5 मंत्रियों का भी टिकट काट दिया है. इनमें राजेंद्र त्रिवेदी और प्रदीप परमार जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. बीजेपी ने इस बार 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं.

4. Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में मिले कथित शिवलिंग की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिविलिंग क्षेत्र को सरंक्षित रखने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसीलिए हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है और मस्जिद के भीतर शिवलिंग के संरक्षण और सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए अंतिम आदेश को आगे बढ़ाने की मांग की है.

5. PM मोदी का कर्नाटक दौरा, केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. पीएम बेंगलुरु में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे और पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दिन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो बेंगलुरु के रास्ते मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी.

6. Delhi-NCR में प्रदूषण की मार, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का प्रकोप जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है. CPCB के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में AQI 349 दर्ज किया गया है. वहीं नोएडा में भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. नोएडा सेक्टर 62 में AQI 366 दर्ज किया गया है. वहीं गुरुग्राम में AQI 360 से ऊपर है, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है.

7. Russia-Ukraine War: यूक्रेन का बड़ा दावा- रूस के 50 सैनिक मारे गए 

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सेना ने रूसी सेना को निशाना बनाया है. दक्षिणी ऑपरेशनल कमांड ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने 50 रूसी सैनिकों को मार डाला और 3 टैंकों को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही एक Msta-S स्व-चालित होवित्जर और 11 बख्तरबंद वाहन को भी नष्ट किया गया है.

8. Jacqueline Fernandez को मिलेगी बेल? कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगी.

गुरुवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में जैकलीन ने ED पर परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं कोर्ट ने ED से पूछा कि अगर सबूत है तो आपने जैकलीन को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया.

9. T20 World Cup: सेमीफाइनल में हारा भारत, फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी.

टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को एडिलेड में खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 170 रन बना लिए.

10. अंडमान- निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव गैंगरेप केस में गिरफ्तार

अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar Islands) के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक महिला के साथ रेप के आरोप में जितेंद्र नारायण को गृह मंत्रालय ने अक्टूबर में निलंबित कर दिया था.

पिछले दिनों जितेंद्र नारायण और श्रम आयुक्त आर एल ऋषि के खिलाफ सेक्स रैकेट के सबूत मिले थे. एक 21 वर्षीय महिला ने गैंगरेप और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिस पर टीम जांच कर रही थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कथित ‘जॉब-फॉर-सेक्स रैकेट’ की ओर इशारा करते हुए सबूत और मुख्य गवाह के बयान दर्ज किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×