ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: बजरंग दल का देशभर में हनुमान चालीसा पाठ,बिलकिस बानो केस में सुनवाई

Today's Top 10 News: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 17वां दिन.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बजरंग दल (Bajrang Dal) ने मंगलवार, 9 मई को देशभर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. मणिपुर हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बिलकिस बानो केस से जुड़े 11 दोषियों की रिहाई के मामले में मंगलवार, 9 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Karnataka Election: सोनिया गांधी की कथित "संप्रभुता" टिप्पणी पर EC ने खड़गे से सफाई मांगी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस जारी किया है. बता दें कि कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर सोनिया गांधी के 'संप्रभुता' वाला बयान पोस्ट किया गया था. इस मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. जिसके बाद EC ने खड़गे से स्पष्टीकरण मांगा है या रेक्टिफाई करने के लिए कहा है. चुनाव आयोग का कहना है कि यह राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए शपथ का उल्लंघन है. ECI ने खड़गे को कर्नाटक राज्य के संदर्भ में 'संप्रभुता' शब्द का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट को स्पष्ट करने और सुधारने के लिए कहा है.

2. Bajrang Dal Protest: कर्नाटक चुनाव से पहले बजरंग दल का हल्लाबोल, देशभर में करेगा हनुमान चालीसा का पाठ

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है. बजरंग दल ने मंगलवार, 9 मई को देशभर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. संगठनों ने इसे हनुमत शक्ति जागरण अभियान नाम दिया है. ये फैसला कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद लिया गया है.

बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल, पीएफआई समेत नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है.

3. Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत, SC ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

मणिपुर हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हिंसा के बाद से 35,000 लोग विस्थापित हुए हैं और लगभग 1,700 घरों को जला दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा के चलते विस्थापित हुए लोगों के हालात पर चिंता जताई है. शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार इनके पुनर्वास के लिए जरूरी कदम उठाए. रिलीफ कैंप में दवाओं और खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों का इंतजाम हो.

सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा से जुड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय की है. अदालत ने इसी तारीख को केंद्र और राज्य सरकार से अपडेटेड स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है.

4. Bilkis Bano case: 11 दोषियों की रिहाई के मामले में 'सुप्रीम' सुनवाई

बिलकिस बानो केस से जुड़े 11 दोषियों की रिहाई के मामले में मंगलवार, 9 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में गुजरात सरकार कोर्ट में दोषियों से जुड़ी फाइलें पेश करेगी. बता दें, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को फटकार लगाई थी.

इस मामले में पिछली सुनवाई 18 अप्रैल को हुई थी. बेंच ने सरकार से दोषियों की रिहाई की वजह पूछी थी. कोर्ट ने कहा था- आज यह बिलकिस के साथ हुआ, कल किसी के साथ भी हो सकता है.

5. Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 17वां दिन

दिल्ली में पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. मंगलवार, 9 मई पहलवानें के धरनो का 17वां दिन है. पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों ने बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगया है. इस मामले में FIR दर्ज हो चुकी है. पहलवानों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वो ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे. इस बीच किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने पहलवानों का समर्थन किया है. सोमवार को बड़ी संख्या में किसान जंतर-मंतर पहुंचे. इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए.

Today's Top 10 News: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 17वां दिन.

किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स

(फोटो: PTI)

0

6. The Kerala Story: पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर लगाया बैन, ममता बोलीं- हिंसा से बचने के लिए फैसला

फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बैन कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि इस फिल्म को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी खुद कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इस फिल्म का जिक्र कर चुके हैं. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं महाराष्ट्र में भी इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है.

7. मनीष कश्यप को NSA केस में SC की फटकार-'शांत राज्य में अशांति नहीं फैला सकते'

तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों से मारपीट का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में जेल में बंद बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है. शीर्ष अदालत ने मनीष कश्यप की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका और FIR को क्लब करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने मनीष कश्यप को हाई कोर्ट जाने को कहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर तल्ख टिप्पणी भी की है.

8. चित्रकूट: गैंगरेप आरोपियों के घर चला बुलडोजर, SDM बोले-CM के आदेश का पालन कर रहे

मध्यप्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) में गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. 6 आरोपियों में से तीन के घर सोमवार, 8 मई को ढहा दिए गए. चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित भरत घाट के पास शुक्रवार की रात 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने चित्रकूट थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनमें से तीन आरोपी उत्तर प्रदेश और तीन मध्यप्रदेश के चित्रकूट नयागांव के रहने वाले हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. IPL 2023 KKR vs PBKS: पंजाब के खिलाफ रिंकू सिंह ने किया कमाल, आखिरी गेंद पर चौका जड़ टीम को दिलाई जीत

IPL 2023 का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में केकेआर ने 5 विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कोलकाता ने आखिरी ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकार मैच कोलकाता की झोली में डाल दिया.

अंतिम 12 गेंदों में कोलकाता को 26 रन चाहिए थे, लेकिन आंद्रे रसल और रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मैच जीत लिया. कोलकाता के अब 10 अंक हो गए हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल पर 5वें नंबर पर आ गई है.

10. IPL 2023 MI vs RCB: मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला, क्या वानखेड़े में RCB को मिलेगी जीत?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का 54वां मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा. मुंबई के खिलाफ इस मैदान पर बेंगलुरु की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. ऐसे में इस मैच में उसकी कोशिश हार के क्रम को तोड़ने की होगी.

मुंबई को इस सीजन में अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 में जीत और 5 में हार मिली है. वहीं बेंगलुरु ने भी अपने 10 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. प्वाइंट्स टेबल पर जहां RCB छठे पायदान पर है, तो वहीं MI 8वें नबर पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×