ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: मोरबी पुल हादसे में 9 आरोपी गिरफ्तार, 'द वायर' फाउंडर के घर छापा

Today's Top 10 News: लखनऊ कोर्ट ने पत्रकार सिद्दीक कप्पन को जमानत देने से इनकार किया

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए सस्पेंशन ब्रिज हादसे में अब तक कुल 134 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डिजिटल मीडिया द वायर (The Wire) के फाउंडर सिद्धार्थ वरदराजन और फाउंडिंग एडिटर एमके वेणु के आवासों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच तलाशी लेने पहुंची और लखनऊ कोर्ट ने सिद्दीक कप्पन (Sidheeq Kappan) को जमानत देने से इनकार कर दिया है. यहां पढ़ें आज दिनभर की दस बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.‘The Wire’ के फाउंडर और फाउंडिंग एडिटर के घर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का छापा

डिजिटल मीडिया द वायर के फाउंडर सिद्धार्थ वरदराजन और फाउंडिंग एडिटर एमके वेणु के आवासों पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच तलाशी लेने पहुंची. बता दें कि बीजेपी के अमित मालवीय की शिकायत पर द वायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि डिजिटल मीडिया ने शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा खराब करने और धूमिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का सहारा लिया है.

2. लखनऊ कोर्ट ने सिद्दीक कप्पन को जमानत देने से इनकार किया

दो साल से अधिक दिनों से जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत नहीं मिली. लखनऊ की एक कोर्ट ने सिद्दीक कप्पन को जमानत देने से इनकार कर दिया. बता दें कि सिद्दीक कप्पन उत्तर प्रदेश में दो मामलों का सामना कर रहे हैं. उन पर लगे गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) कानून के तहत लगाए गए आरोपों में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

सिद्दीक कप्पन को अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था, जब वो लखनऊ से लगभग 400 किलोमीटर दूर हाथरस जा रहे थे. हाथरस में एक 19 वर्षीय दलित युवती के साथ गैंगरेप कर, उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दावा किया था कि सिद्दीक कप्पन का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध था और वो हिंसा भड़काने की साजिश का हिस्सा थे.

0

3. Gujarat: मोरबी हादसे के संबंध में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया

गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में मच्छू नदी पर बना सस्पेंशन ब्रिज के अचानक टूट जाने से रविवार, 30 अक्टूबर को बड़ा हादसा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक कुल 134 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं 93 लोगों के घायल होने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 1 नवंबर को गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे.

इस हादसे में अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मोरबी पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से केस दर्ज किया गया है.

4). डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 83.01 पर पहुंचा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 83.01 के उच्च स्तर तक पहुंच चुका है. बता दें कि शेयर मार्केट शुरू होने के वक्त रूपया 82.57 पर था लेकिन इंट्राडे ट्रेड के दौरान 83.01 तक पहुंच गया.

बुधवार, 2 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में एक और दर वृद्धि की उम्मीद है. विश्लेषकों को उम्मीद है कि प्रमुख दरों की समीक्षा करते समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल कम आक्रामक हो सकते हैं.

व्यापारियों को भी विनिर्माण पीएमआई और व्यापार घाटे के आंकड़ों का इंतजार है, जो मंगलवार को जारी होने की उम्मीद है क्योंकि यह रुपये की गति को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. न्यूजीलैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने नई टीम का ऐलान किया है. BCCI ने ट्वीट करते हुए जानकादी दी है कि टी20 के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे और वनडे टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में होगी.

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा,  श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार को उमरान मलिक को शामिल किया गया है.

इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक को लिया गया है.

6. दिल्ली प्रदूषण को लेकर बीजेपी-AAP आमने-सामने

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार बताया है. पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि जब से पार्टी की पंजाब में  सरकार बनी है पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. जबकि इसी दौरान बीजेपी शासित राज्य हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है.

दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली-NCR की दम घोंटू हवा के कारण 27% लोग दिल्ली छोड़ कर जाना चाहते हैं. आपके इस निकम्मेपन ने दिल्ली का क्या हाल बना है. आप खुद ही कहते आए हो कि पंजाब में जलने वाली पराली इस प्रदूषण की जिम्मेदार है, तो अब हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हो?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो वायरल, कोहली भड़के- प्राइवेसी का करें सम्मान

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने होटल रूम का वीडियो लीक होने पर नाराजगी जताई है. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे किसी फैन ने विराट के गैरमौजूदगी में बनाया था.

विराट ने इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर करते हुए प्राइवेसी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि सेलेब्रिटी और खिलाड़ियों को सिर्फ मनोरंजन का साधन न समझें.

विराट ने इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर करते हुए गुस्सा और नाराजगी दोनों जताई है, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “मैं मानता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बहुत खुश होते हैं. उनसे मिलने के लिए उत्साहित रहते हैं. मैंने हमेशा इसकी सराहना की लेकिन यह वीडियो खतरनाक है. इसने मुझे प्राइवेसी के बारे में बहुत खराब महसूस कराया.”

8. China: कोरोना पाबंदियों से डरकर भाग रहे Apple के कर्मचारी

चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस का साया गहराने लगा है. देश में जीरो कोविट पॉलिसी (Zero Covid Policy) के तहत नए नियम लागू किए गए हैं. देश में जहां भी कोरोना मामले पाए जा रहे हैं, वहां पाबंदियां और लॉकडाउन लगाया जा रहा है. चीन के Zhengzhou City में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है. इसी शहर में iPhone निर्माता Apple की सबसे बड़ी फैक्ट्री है. रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारी देश में लगी पाबंदियों से बचने के लिए फैक्ट्री की दिवारें फांदकर भाग रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक एप्पल के कर्मचारी इस कदर डरे हुए हैं कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर फैक्ट्री के चारों तरफ बनी दीवार और कटीली तार फांदकर निकल कर भाग रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. Brazil: लूला डा सिल्वा होंगे नए राष्ट्रपति, 50.8 फीसदी वोट के साथ मिली जीत

लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील के नए राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा होंगे, जो वामपंथी वर्कर्स पार्टी से संबंध रखते हैं. मौजूदा राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो करीब 21 लाख 39 हजार वोटों से लूला के सामने हार चुके हैं. New Times की रिपोर्ट के मुताबिक लूला डा सिल्वा 1 जनवरी 2023 को तीसरी बार राष्ट्रपति पद संभालेंगे. इससे पहले वो 2003 से 2010 के बीच दो बार राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं.

चुनाव में लूला डा सिल्वा को 50.8 फीसद और बोलसोनारो को 49.2 प्रतिशत मत मिले. 

बोलसोनारो पिछले 30 सालों में देश के पहले ऐसे राष्‍ट्रपति हैं जो दोबारा राष्‍ट्रपति नहीं बन सके हैं. 1990 से ब्राजील में जितने भी राष्‍ट्रपति बने उन्‍हें दोबारा पद के लिए चुना गया था. जायर बोलसोनारो देश के सबसे विवादित राष्‍ट्रपति भी रहे हैं.

10. फिलीपींस में तूफान के बाद भारी नुकसान, मरने वालों की संख्या 98 हुई

फिलीपींस में आए तूफान के बाद भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा कि फिलीपींस में आए तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है. आधे से अधिक मौतें ट्रॉपिकल स्टॉर्म नालगा द्वारा शुरू की गई अचानक बाढ़ और भूस्खलन की से हुईं. इससे शुक्रवार को मिंडानाओ के दक्षिणी द्वीप में कई गांव नष्ट हो गए.

आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के मुताबिक 63 लोग अभी भी लापता हैं और कई अन्य घायल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×