ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top-10 News: यूक्रेन राष्ट्रपति का PM मोदी को पत्र, पटना कोर्ट में राहुल की पेशी

Top-10 News राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को आज पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के अररिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज 'मोदी सरनेम' केस में पटना की सांसद/विधायक कोर्ट में पेश होंगे. राजस्थान में अपनी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ धरना देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट आज पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए रवाना हुए हैं और गैंगस्टर अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में सुनवाई के लिए अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है.

यहां पढ़िए आज की दस बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.'मोदी सरनेम' मामले में पटना की कोर्ट पेश होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'मोदी सरनेम' केस में 12 अप्रैल को पटना की सांसद/विधायक कोर्ट में पेश होंगे. राहुल के खिलाफ यह याचिका बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 2019 में दायर की थी. पिछले महीने, राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत ने 2019 में कोलार में कांग्रेस के चुनाव अभियान के दौरान उनके बयानों के लिए दोषी ठहराया था. गुजरात नगरपालिका अदालत ने उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. यह सजा विधायक पूर्णेश मोदी की शिकायत के बाद आई. इस शिकायत में राहुल पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपनी टिप्पणी से पूरे मोदी समुदाय को अपमानित किया था.

0

2.बिहार के अररिया में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया

भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि बिहार के अररिया और सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में बुधवार सुबह करीब 5.35 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई 10 किमी रही.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने उसी भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई है. हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बुधवार की सुबह कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भूकंप के झटके का अनुभव साझा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को आज पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHI) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी-हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन है.

बता दें कि यह ट्रेन जयपुर और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच उद्घाटन यात्रा तय करेगी. उद्घाटन 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा और ट्रेन का नियमित संचालन 13 अप्रैल (गुरुवार) से शुरू होगा.

राजस्थान में पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार के उद्देश्य से वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉपेज के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. इसके अलावा यह अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों में दिल्ली को पुष्कर और अजमेर शरीफ दरगाह से जोड़ेगी.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन अजमेर-दिल्ली कैंट की यात्रा पांच घंटे और 15 मिनट में पूरी करेगी, जो मौजूदा वक्त में मार्ग पर सबसे तेज ट्रेन द्वारा लिए जाने वाले समय से एक घंटा कम है. दिल्ली कैंट और अजमेर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.धरना खत्म करने के बाद कांग्रेस आला कमान से मिल सकते हैं सचिन पायलट

राजस्थान में अपनी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ धरना देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट आज पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली आएंगे. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक पायलट की पार्टी के वरिष्ठ नेता से मुलाकात की संभावना अब तक निर्धारित नहीं है, पार्टी के सूत्रों ने पायलट के पार्टी नेतृत्व से मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए अशोक गहलोत सरकार पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को सचिन पायलट के अनशन ने राजस्थान में सियासत गर्म कर दी है.

इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है.

पायलट ने मंगलवार को जयपुर में अपना एक दिवसीय उपवास शुरू किया. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत पर बीजेपी की वसुंधरा राजे के खिलाफ आरोपों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था.

इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि हमने लोगों को आश्वासन दिया था कि पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. मैं चाहता था कि कांग्रेस सरकार कार्रवाई करे, लेकिन यह चार वर्षों में नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.अहमदाबाद की साबरमती जेल से अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा

गैंगस्टर अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में सुनवाई के लिए अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इस बार भी अतीक को साबरमती जेल से राजस्थान के उदयपुर, मध्यप्रदेश के शिवपुर होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा. Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल का कथित रूप से अपहरण करने वाले अतीक अहमद को बख्शा नहीं जाने की मांग करते हुए, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं कार्रवाई के लिए प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं मांग करती हूं कि जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी मारा जाए. उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए.

रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि मामले में पूरी तरह से पूछताछ की जानी चाहिए, दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए.

पुलिस द्वारा साबरमती जेल से लाते वक्त अतीक अहमद ने कहा कि यह सही नहीं है, ये लोग मुझे मारना चाहते हैं.

इससे पहले अतीक अहमद को 28 मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. इस दौरान उसे सांसद/विधायक कोर्ट ने उमेश पाल के अपहरण के मामले में कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

इसके अलावा अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को भी उमेश पाल हत्याकांड के तहत प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंच चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.म्यांमार: सेना के हवाई हमले में 53 की मौत

मंगलवार, 11 अप्रैल को म्यांमार की सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मौत की खबर है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने ये हवाई हमले विद्रोहियों का गढ़ माने जाने वाले पाजीगी इलाके में किए, जो वहां के सागैंग प्रांत में है. हमले के वक्त लोग एक ऑफिस के उद्घाटन के लिए जुटे थे. दो साल पहले हुए तख्तापलट के बाद इसे सेना का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. इस घटना के बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया भा सामने आई है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि गांव में सुबह 7 बजे सेना का जेट आया. इसने एक बम गिराया, जिसके बाद कई हेलिकॉप्टर से फायरिंग शुरू हो गई. ये गोलीबारी लगातार 20 मिनट तक चलती रही.

घटना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें भयावह मंजर दिखाई दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच मुकाबला आज

बुधवार, 12 अप्रैल को आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के मामले में पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर तक पहुंचने में मदद की है, खासकर ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने पिछले गेम में 40 रन बनाए थे.

राजस्थान की टीम पिछले तीन मैचों में से दो जीत हासिल करने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम के बल्लेबाज विशेष रूप से जोस बटलर जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अब तक तीन पारियों में दो अर्धशतक दर्ज करने के बाद अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. टीम में एक और इन-फॉर्म टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने अब तक 114 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8.पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान के खिलाफ तोशखाना मामले में आज सुनवाई

पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशखाना भ्रष्टाचार मामले की आज यानी 12 अप्रैल को सुनवाई होनी है. Down की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस शाहिद बिलाल हसन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी. कोर्ट इस मामले में दोनों पक्षों को अपनी दलीलें पेश करने की अनुमति देगी.

क्या है मामला?

पाकिस्तान में तोशाखाना एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए गिफ्टों को रखा जाता है. इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए तोशाखाने में रखे गए तोहफों को कम दाम पर खरीदा और फिर उन्हें बेचकर लाभ कमाया है. उन आरोप है कि उनको पीएम रहने के दौरान साल 2018 में यूरोप और खासकर अरब देशों की यात्रा के दौरान बहुत से कीमती तोहफे मिले थे और उसे उन्होंने डिक्लेयर नहीं किया और काफी कम कीमत पर खरीद लिया और बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेच दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.IMF ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान

IMF यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 0.20% घटाते हुए GDP 5.9% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. इससे पहले IMF ने GDP 6.1% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई थी. बता दें कि IMF का ये पूर्वानुमान RBI के अनुमान से काफी कम है क्योंकि रिजर्व बैंक ने देश की GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान जताया है.

IMF ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लंबे समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी के कारण कमजोर हुई वित्तीय सेहत और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़े विपरीत प्रभाव के चलते विकास दर के अनुमान में कटौती की गई है.

इसके अलावा वर्ल्ड बैंक भी देश की अर्थव्यवस्था 6.3% की दर से बढ़ने का अनुमान जता चुका है.

बता दें कि IMF ने चीन के GDP ग्रोथ अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.यूक्रेन के राष्ट्रपति ने PM मोदी को लिखा पत्र

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अतिरिक्त मानवीय सहायता का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा साझा की गई है.

बता दें कि यूक्रेन ने दवाओं और चिकित्सा उपकरणों सहित अतिरिक्त मानवीय सहायता का अनुरोध किया है. यूक्रेन ने यह भी सुझाव दिया है कि देश में बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण भारतीय कंपनियों के लिए एक अवसर हो सकता है.

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने दिल्ली में कहा कि एक संदेश है जिसके साथ मैं भारत आई हूं. यूक्रेन वास्तव में भारत और यूक्रेन को करीब लाना चाहता है. हमारे बीच एक इतिहास है लेकिन हम भारत के साथ एक नया रिश्ता शुरू करना चाहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×