ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: जेलेंस्की की बाइडेन से मुलाकात, कोरोना पर PM मोदी करेंगे बैठक

Today's Top 10 News: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस (Russia) से युद्ध के बीच यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात की. चीन सहित दुनिया के अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र और दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) गुरुवार को कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Zelensky Meet Biden: जेलेंस्की की बाइडेन से मुलाकात, 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता का ऐलान

रूस (Russia) से युद्ध के बीच यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं. जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में इस मुलाकात के बाद US प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेनियन दुनिया के सामने आदर्श रख रहे हैं.

इस बीच बाइडेन प्रशासन ने घोषणा की कि वह यूक्रेन को 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान करेगा. इसमें पैट्रियट मिसाइल बैटरी के लिए धन मुहैया कराना भी शामिल है.

इस दौरान जेलेंस्की ने ये भी साफ किया कि यूक्रेन को मिलने वाली मदद कोई दान नहीं है, बल्कि एक निवेश है. रूसी राष्ट्रपति को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि, "हमारा जीवन नष्ट करने के बाद मैं उन्हें किस तरह का संदेश भेज सकता हूं? वह हमें बर्बाद कर रहे हैं. रूस को लोगों, यूरोप और आजाद दुनिया के खिलाफ जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए."

2. Corona को लेकर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक, केजरीवाल ने भी बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

चीन सहित दुनिया के अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र और दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) गुरुवार को कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे. इस बैठक में देश में कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा की जाएगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर मौजूद रहेंगे.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में केजरीवाल कोरोना से निपटने की तैयारी की समीक्षा करेंगे. चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के जिस सब वेरिएंट BF.7 ने इस समय कहर बरपा रखा है, उसके चार मामले भारत में भी मिले हैं. इसके बाद दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है. 

3. Corona Update: 24 घंटे में दुनिया में मिले कोरोना के 5.37 लाख मरीज, जापान में सबसे ज्यादा केस

चीन (China) ही नहीं दुनियाभर में कोरोना (Corona) के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 5.37 लाख केस सामने आए हैं. वहीं 1396 लोगों की जान इस दौरान गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस जापान में मिले हैं. इतना ही नहीं अमेरिका में भी 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. उधर, चीन में कोरोना से तबाही जारी है. यहां न सिर्फ तेजी से केस बढ़ रहे हैं, बल्कि महामारी से लोगों की जान भी जा रही है.

4. Parliament Winter Session: देश में 8 साल में 62 लाख KG ड्रग्स जब्त, 4.14 लाख केस दर्ज

भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार, 21 दिसंबर को संसद के अंदर कहा कि मोदी सरकार के लिए ड्रग्स लेने वाले पीड़ित हैं, उनके असली निशाना ड्रग्स की तस्करी करने वाले हैं. गृह मंत्री के आंकड़े के अनुसार 2006-2013 तक 22.45 लाख किलो ड्रग्स पकड़े गए जबकि 2014 से 2022 के बीच यह बढ़कर 62.60 लाख किलो हो गया.

वहीं 2006-2013 के बीच ड्रग्स से जुड़े 1,45,062 मामले दर्ज हुए थे जबकि 2014-22 के बीच 4,14,697 मामले दर्ज हुए हैं. 2006-2013 के बीच ड्रग्स से जुड़े मामले में कुल गिरफ्तारी 1,62,908 हुई थी जबकि 2014-22 के बीच अबतक 5,23,234 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

गृह मंत्री का कहना है कि 2014-22 के बीच 4,14,697 दर्ज मामलों में से 13 हजार मामले ड्रग्स के डीलर्स और तस्करी करने के आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. इसका मतलब है कि बाकी कुल केस में से लगभग 97% मामले या तो ड्रग्स के सेवन करने वालों के खिलाफ दर्ज किया गया है या फिर छोटी मात्रा में बेचने वालों के खिलाफ.

5. Parliament Winter Session: चिदंबरम ने पूछा था क्या 10 साल में दोगुनी होगी GDP? निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सवालों का जवाब दिया. सोमवार को पी चिदंबरम ने सरकार से पूछा था कि साल 1991 के बाद ये ट्रेंड रहा है कि भारत की जीडीपी करीब हर 10 साल में दोगुनी हो जाती है, क्या मोदी के कार्यकाल के 10 साल में दोगुनी होगी.

चिदंबर के इस सवाल पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में 2014-15 से लेकर 2019-20 तक औसतन 6.6 फीसदी की ग्रोथ रही. लेकिन, 2020 में कोविड आ गया और इसको भी ध्यान में रखना चाहिए. जहां, तक बात रही हर 10 साल में भारत की जीडीपी के दोगुन्नी होने की तो हम उसके करीब हैं, अभी 10 साल होने में डेढ़ साल बाकी है.

6. Ind Vs Ban 2nd Test: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया की पहले बॉलिंग

भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय कप्तान केएल राहुल फिट हैं और खेल रहे हैं. टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है. पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव बाहर किए गए हैं. जबकि जयदेव उनादकट की 12 साल बाद वापसी हुई है. वहीं, बांग्लादेश में मोमिनुल और तस्कीन को प्लेइंग में जगह मिली है.

7. Rishikesh Receptionist Murder: नार्को टेस्ट होगा या नहीं कोर्ट करेगा फैसला

ऋषिकेश रिसेप्शनिस्ट हत्याकांड में गुरुवार का दिन काफी अहम है. आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा या नहीं इस पर कोर्ट फैसला सुना सकती है. हालांकि, टेस्ट की अनुमति मिलेगी या नहीं यह बात अंकित के निर्णय पर निर्भर करेगी. जेलर के माध्यम से अंकित का निर्णय भी गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा अदालत हत्याकांड में पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर भी सुनवाई करेगी.

8. Delhi Weather: दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौमस विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर पड़ेगी. दिल्ली में शनिवार तक कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कोहरे की वजह से दिल्ली में कई उड़ानें भी प्रभावित हैं. पहाड़ों की बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर भारत में तापमान काफी गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा और घना कोहरा छाया रहेगा.

9. Delhi: MCD के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की पहली बैठक 6 जनवरी को होगी. इसी बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई. वहीं मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2022 है.

10. Sula Vineyards IPO: सुला विनयार्ड्स के शेयरों की बाजर में लिस्टिंग

वाइन (Wine) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला विनयार्ड्स् लिमिटेड (Sula Vineyards Limited) के शेयरों की गुरुवार को बाजार में लिस्टिंग होगी. वाइन बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी का आईपीओ (Initial Public Offer) 14 दिसंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने अपने दो रुपये के शेयर के लिए 340 से 357 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. निवेशकों के लिए 12 दिसंबर 2022 को यह खुला था. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक IPO 2.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×