ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर सबसे बड़ा मिसाइल हमला,एनर्जी सेंटर निशाना,कई मरे

Russia ने अक्टूबर की शुरुआत से यूक्रेन के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर मिसाइलों दागी हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कई महीनों से चल रहा रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध (Russia Ukraine War) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला किया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागी हैं, दावा किया जा रहा है कि इनमें कई नागरिकों की मौत हुई है. कम से कम तीन नागरिकों की केवल कीव के मध्य इलाके में मौत हुई है. यूक्रेन के मुताबिक इनमें से कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया.

बताया जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन में ऊर्जा संस्थानों को निशाना बनाकर किए गए थे. वहीं दक्षिण में खेरसॉन में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने अक्टूबर की शुरुआत से यूक्रेन के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर मिसाइलों दागी हैं लेकिन शुक्रवार का हमला ज्यादा घातक रहा है.

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि 76 में से 60 रूसी मिसाइलों को मार गिराया गया था, लेकिन ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि कम से कम नौ बिजली पैदा करने वाले संयंत्रों को नुकसान पहुंचा है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के नागरिकों से धैर्य रखने का आग्रह किया है और क्षेत्रीय अधिकारियों से ऊर्जा की आपातकालीन आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए अधिक कोशिश करने की गुजारिश की है.

यूक्रेन के शहर में बिजली और पानी की किल्लत: यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा पूर्वोत्तर शहर खार्किव भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे बिजली, हीटिंग और बहता पानी ठप हो गया.

रूस की सेना ने यूक्रेन के लगभग पांचवें भाग पर कब्जा कर लिया है. इसके दक्षिण और पूर्व में दोनों तरफ से कई सैनिकों के मारे जाने और घायल होने की खबर है. हालांकि रूस-यूक्रेन दोनों में से कोई भी अपने सैन्य हताहतों की विस्तृत रिपोर्ट जारी नहीं करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं रूस के अधिकारियों ने दावा किया है कि यूक्रेन की गोलाबारी से दो जगहों पर नागरिकों की जान गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×