यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां बॉयलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई. हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 70 मजदूर झुलस गए हैं. इस यूनिट में करीब डेढ़ हजार लोग काम करते हैं.
हादसे के बाद राहत और बचाव के काम में NDRF की टीम लगाई गई है.
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों को परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से बात कर हालात का जायजा लिया है.
सियासतदानों ने हादसे पर दुख जताया
बताया जा रहा है हादसे वाली जगह पर 500 मेगावाट बिजली बनती है और यहां करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर हालात का जायजा ले रहे हैं.
इस प्लांट के कुछ मजदूर अभी भी लापता हैं. हादसे वाली जगह से अभी भी धुआं निकल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)