ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्राई का नया ऑर्डर,अब  सिर्फ 153 रुपये में 100 पे या फ्री चैनल  

कंज्यूमर को अब 31 जनवरी से पहले 100 चैनल चुन लेने होंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आप केबल टीवी का इस्तेमाल कर रहे हों या डीटीएच का. आपके लिए ये फायदे का सौदा है. ट्राई के नए आदेश की बदौलत अब आप हर महीने सिर्फ 153 रुपये (जीएसटी समेत) में 100 पे या फ्री चैनल देख सकते हैं. ट्राई की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कंज्यूमर को अब 31 जनवरी से पहले ही ये 100 चैनल चुन लेने होंगे. क्योंकि टैरिफ का यह नया सिस्टम 1 फरवरी से लागू हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए बेस पैक में एचडी चैनल शामिल नहीं?

ट्राई के मुताबिक इस नए बेस पैक एचडी चैनल शामिल नहीं होंगे. हालांकि कुछ मीडिया खबरों में कहा गया है कि पैक के तरह एचडी चैनल के सब्सक्रिप्शन लिए जा सकते हैं. लेकिन आपको सिर्फ आधे एचडी चैनल ही मिल सकेंगे क्योंकि दो गैर एचडी चैनल के बदले एक एचडी चैनल का ऑप्शन दिया जा रहा है. हालांकि इस संबंध में सर्विस प्रोवाइडर ही स्थिति ज्यादा स्पष्ट कर सकते हैं.

ट्राई के नए फैसले के मुताबिक एक चैनल का अधिकतम सब्सक्रिप्शन 19 रुपये का होगा. ट्राई ने कहा है कि उपभोक्ता अब अपनी मर्जी के हिसाब से चैनल चुन सकते हैं. उन्हें सर्विस प्रोवाइडर की ओर से ऑफर किए गए पैक में इकट्ठा चैनलों के सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 जनवरी से पहले चुन लें अपने चैनल

10 जनवरी को ट्राई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा था कि कंज्यूमर्स के पास अपनी पसंद के 100 फ्री चैनल्स (एसडी रेज्यूलेशन ) चुनने का विकल्प होगा. 153 रुपये में ये चैनल मिलेंगे.चैनलों में फ्री टू एयर चैनल, पेड चैनल या पे चैनल या बाकी चैनल्स का ग्रुप हो सकता है। यह विकल्प पूरी तरह से कंज्यूमर्स के लिए ओपन रखा गया है। तय है कि कंज्यूमर अपने पसंदीदा 100 चैनल्स का चुनाव कर सकते हैं और इसके लिए शर्तें नहीं लगाई गई हैं. ट्राई के आदेश से कंज्यूमर्स को काफी सहूलियत हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×