ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाना हो, तो बिना वक्‍त गंवाए लीजिए टिकट

मनचाही ट्रेन में कन्‍फर्म टिकट चाहिए, तो एक-एक सेकेंड गंवाए बिना तेजी से तमाम कॉलम भरने होंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप छठ पूजा के मौके पर यूपी या बिहार के लिए ट्रेन टिकट लेना चाह रहे हैं, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. दरअसल इस साल सूर्यषष्‍ठी व्रत 11-13 नवंबर को है. इसके लिए ट्रेन टिकट की बुकिंग 120 दिन पहले ही शुरू हो चुकी है. अगर आपने अब भी देर कर दी, तो आगे मुश्किल हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को मिल रहा है 9 नवंबर का टिकट

अगर आप 9 नवंबर को ट्रेन पकड़ना चाह रहे हैं, तो इसके लिए 12 जुलाई (गुरुवार) को सुबह 8 बजे से IRCTC की वेबसाइट से टिकट ले सकते हैं. मनचाही ट्रेन में कन्‍फर्म टिकट चाहिए, तो एक-एक सेकेंड गंवाए बिना साइट पर तेजी से तमाम कॉलम भरने होंगे. अगर थोड़ी भी चूक हुई या पेमेंट प्रोसेस में फंसे, तो फिर WL122/WL123...

हर साल होती है टिकट की मारामारी

छठ पूजा पर यूपी-बिहार या दूरदराज के इलाके में अपने घर जाने की चाह रखने वालों की तादाद हजारों में होती है, जबकि इसकी तुलना में गाड़‍ियों की सीटों की संख्‍या बेहद-बेहद सीमित होती है. दिवाली-छठ के दौरान कुछ ट्रेनों में तो भारी भीड़ की वजह से टिकट वाले पैसेंजर भी अपनी सीट तक नहीं पहुंच पाते.

कुछ रूट पर स्‍पेशल ट्रेन चलाए जाने के बावजूद हर साल ऐसी ही स्‍थ‍िति देखने को मिलती है.

यही वजह है कि लोगों के बीच 120 दिन पहले से ही ट्रेन टिकट लेने की होड़ मची होती है. बता दें कि आम तौर पर ट्रेन टिकट 120 दिन पहले कटाए जा सकते हैं.

अगर आप छठ पर घर जाने का मन न बना पा रहे हों, तो नीचे दिए गए आर्टिकल पढ़ें. अगर पहले ही टिकट ले चुके हों, तो इन्‍हें एक नजर देखना न भूलें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×