ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने माता-पिता को कंधे पर बैठाकर 40 किलोमीटर पैदल चला एक शख्स

ओडिशा के मयूरभंज में रहने वाले इस शख्स ने अपने हाथों से लकड़ी की तराजू बनाया 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओडिशा में एक शख्स को अपने बूढ़े मां-बाप को कंधे पर बैठाकर पैदल 40 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. ओडिशा के मयूरभंज में रहने वाले इस शख्स ने अपने हाथों से लकड़ी का तराजू बनाया और उसमें अपने माता-पिता को बैठाकर चल पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस शख्स का नाम है कार्तिक सिंह, इसका आरोप है कि पुलिस ने 2009 में उसके खिलाफ फर्जी केस दर्ज किया था, जिस वजह से उसे 18 दिन तक जेल में रहना पड़ा था.

हालांकि कार्तिक जेल से रिहा तो हो गया, लेकिन उसे बार-बार कोर्ट का चक्कर काटना पड़ता है. कार्तिक का कहना है कि वो बार-बार अपने बुजुर्ग माता-पिता को अकेले छोड़कर नहीं जा सकता. क्योंकि उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, इसलिए उसने इस बार ये फैसला किया कि अपने मां-बाप को साथ लेकर ही जाएगा.

कार्तिक के पास माता-पिता को ले जाने का कोई और साधन नहीं था, तो उसने अपने हाथों से लकड़ी का पलड़ा बनाया और उसमें उनको बैठाकर निकल पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×