ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा CM के पास सिर्फ 3930 रु, कभी IT रिटर्न दाखिल नहीं किया

लगातार पांच बार सत्ता पर काबिज त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार के पास संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं!

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लगातार पांच बार सत्ता पर काबिज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार के पास सिर्फ 3930 रुपये हैं. जी हां! और उन्होंने आज तक कभी आयकर रिटर्न नहीं भरा है.

दरअसल, मुख्यमंत्री की ओर से नामांकन पत्र के साथ दिये गये चुनावी हलफनामे से ये जानकारी मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लगातार पांच बार सत्ता पर काबिज त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार के पास संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं!
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं
(फोटो: PTI)
वाम नेता अपना पूरा वेतन सीपीएम को दान देते हैं और उन्हें पार्टी से जीविका भत्ते के रूप में 5 हजार रुपये मिलते हैं. हलफनामे में कहा गया कि 69 साल के नेता के पास 1520 रुपये हैं, जबकि 2410 रुपये उनके बैंक अकाउंट में हैं. इसके अलावा कोई और रकम बैंक में जमा नहीं है.

धानपुर सीट से चुनाव लड़ रहे सरकार ने सोमवार को अपना नामांकन भरा. उनके पास कोई खेती लायक या घर बनाने के लिए जमीन नहीं है. वो मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में रहते हैं.

पत्नी के पास अधिक संपत्ति

मुख्यमंत्री की पत्नी पांचाली भट्टाचार्य रिटायर्ड केन्द्र सरकार कर्मचारी हैं. उनके पास 20,140 रुपये नकद हैं, जबकि दो बैंक अकाउंट्स में 1,24,101 और 86,473 रुपये जमा हैं. पांचाली के पास 2 लाख, 5 लाख और 2 .25 लाख रुपये के तीन रेकरिंग डिपाॅजिट के अलावा 20 ग्राम सोने के गहने हैं.

पांचाली को 888 .35 स्कवायर फुट जमीन विरासत में मिली है और अब तक वो वहां निर्माण के लिए 15 लाख रुपये का निवेश कर चुकी हैं. जमीन की मौजूदा कीमत 21 लाख रुपये है. उन्‍होंने अंतिम बार 2011-12 में आयकर रिटर्न दाखिल किया था, जहां उन्होंने अपनी आय 4,49,770 रुपये बताई थी.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×