ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP रैकेट का पर्दाफाश- 2 चैनल मालिक गिरफ्तार,Republic TV का भी नाम

टीआरपी रैकेट में तीन चैनलों का नाम आया सामने, दो के मालिक हुए गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी चैनलों की टीआरपी को लेकर मुंबई पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि कुछ मीडिया चैनलों ने पिछले दिनों अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक कंपनी के पूर्व कर्मचारियों को मोटे पैसे दिए. जिसके बाद उन लोगों ने मुंबई के घरों में जाकर लोगों को उस चैनल को लगाए रखने के लिए कहा. इसके लिए लोगों को 500 रुपये प्रति महीने भी दिए जाते थे. इस मामले में रिपब्लिक टीवी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा दो और छोटे चैनलों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने इस टीआरपी रैकेट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि अब मुंबई पुलिस की एक स्पेशल टीम इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तमाम लोगों को पूछताछ के लिए समन किया जा रहा है. उसके हिसाब से ही आगे की कार्रवाई होगी और गिरफ्तारियां होंगी.

अब तक तीन ऐसे चैनलों के नाम सामने आए हैं. फिलहाल दो चैनलों फख्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिकों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ 409 और 420 के तहत केस तर्ज किया गया है.

कैसे चलाया जा रहा था रैकेट?

कमिश्नर ने बताया कि BARC ने मुंबई में टीआरपी को मापने के लिए करीब 2 हजार बैरोमीटर इंस्टॉल किए हैं. ये डेटा बहुत गोपनीय होता है कि ये बैरोमीटर कहां पर इंस्टॉल किए गए हैं. इन्हीं बैरोमीटर को इंस्टॉल और कंट्रोल करने का कॉन्ट्रैक्ट BARC ने एक हंसा नाम की कंपनी को दिया है. जांच में सामने आया है कि हंसा के कुछ पूर्व कर्मचारी इस डेटा को लीक कर रहे थे. टीवी चैनलों से ये डेटा शेयर किया जा रहा था. इसके बाद चैनल उन घरों को जहां से टीआरपी का डेटा लिया जा रहा था उन्हें पैसे देकर खरीद रहे थे.

उन घरों को कहा जाता था कि आप इसी चैनल को लगाकर रखिएगा. चाहे उसे देखें या ना देखें. साथ ही ये तक कहा जाता था कि अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो ये चैनल ऑन करके बाहर जाएं. वहीं कुछ मामलों में तो बिना पढ़े लिखे लोगों के घरों में अंग्रेजी के चैनलों को ऑन रखा जाता था. इसके लिए हर परिवार को पैसे दिए जाते थे.

इस मामले में अब एडवर्टिजमेंट कंपनियों से भी पूछताछ होगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पहले इस बात की जांच की जाएगी कि वो कंपनियां इस पूरे रैकेट में शामिल थीं, या फिर वो इन मीडिया चैनलों के धोखे का शिकार हुई हैं.

ऐसे होती थी डील

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में सबसे पहले हंसा के एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद कुछ और कर्मचारियों का नाम भी सामने आया. ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार कर कस्टडी ली गई है. ये लोग इन चैनल्स से पैसा लेकर लोगों के घरों में जाते थे और ये पूरी डील करते थे. जो शख्स पकड़ा गया है उसके बैंक अकाउंट से करीब 20 लाख रुपये और करीब 8 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, इन चैनलों का कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा, फिर चाहे वो कितनी भी ऊंची कुर्सी पर बैठा हुआ हो. कमिश्नर ने बताया कि इस पूरे मामले में अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद भी ली जा रही है. इससे तमाम चैनलों के बैंक अकाउंट्स को भी चेक किया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपब्लिक टीवी की सफाई, मानहानि का करेंगे केस

मुंबई पुलिस कमिश्नर की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर रिपब्लिक टीवी की तरफ से कहा गया है कि ये सभी दावे झूठे हैं. चैनल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमने सुशांत सिंह मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से सवाल पूछे थे, इसीलिए हमारा नाम लिया गया है. इसके लिए चैनल उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस करेगा. बार्क की किसी भी रिपोर्ट में रिपब्लिक टीवी का जिक्र नहीं है. भारत की जनता सच जानती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या होती है TRP?

टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (Television Rating Point) को शॉर्ट में TRP कहा जाता है. सरल भाषा में कहें तो ये टीवी चैनलों के देखे जाने का एक पैमाना होता है. जिस टीवी चैनल की टीआरपी ज्यादा, उसे देशभर में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा. इसीलिए ये घटती और बढ़ती रहती है. भारत में BARC नाम की रेटिंग एजेंसी टीआरपी देती है. इसे मापने के लिए BARC ने देशभर के कई शहरों और अन्य जगहों पर बैरोमीटर लगाए हैं. इनसे फ्रीक्वेंसी के जरिए पता लगाया जाता है कि उस इलाके में कितने लोगों ने कौन से चैनल पर ज्यादा देर तक स्विच किया. ये आसपास के हर सेटटॉप बॉक्स से डेटा इकट्ठा कर एजेंसी को भेजता है. जिस चैनल पर ज्यादा लोग टिके रहे उसे ज्यादा टीआरपी मिलती है.

TRP के नाम पर करोड़ों का खेल

अब आपके दिमाग में एक और सवाल उठता होगा कि इस टीआरपी के चक्कर में चैनलों के बीच लड़ाई क्यों चालू रहती है और इसका इतना जोर शोर से प्रचार क्यों किया जाता है. दरअसल ये करोड़ों अरबों रुपये का खेल है. सीधा समझ लीजिए कि जितनी ज्यादा टीआरपी उतने ज्यादा और बड़े विज्ञापन. जो भी चैनल टीआरपी पर नंबर 1 की जगह हासिल करता है उसे इसके आधार पर करोड़ों का विज्ञापन मिलता है. साथ ही इस टीआरपी को आधार बनाकर चैनल विज्ञापन का रेट भी कई गुना बढ़ाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×