टीआरपी घोटाला मामले को लेकर रिपब्लिक टीवी की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. अब चैनल की तरफ से दावा किया गया है कि उनके पूरे एडिटोरियल स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. चैनल के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है. साथ ही ये भी दावा किया गया है कि करीब 1 हजार कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक FIR दर्ज हुई है.
चैनल ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर अर्णब गोस्वामी ने चैनल पर ही दावा किया कि जब मुंबई पुलिस को बताया गया कि हम एक साथ मिलकर रिपोर्टिंग करते हैं तो उन्होंने सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हालांकि चैनल के एक रिपोर्टर ने इस दौरान ये बताया कि फिलहाल जो एफआईआर हुई है, उसमें पूरे एडिटोरियल स्टाफ की बात कही गई है. फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि इसमें रिपब्लिक भारत के एडिटोरियल स्टाफ की बात हुई है या फिर रिपब्लिक टीवी की बात की गई है.
बता दें कि रिपब्लिक टीवी के खिलाफ टीआरपी घोटाला मामले को लेकर जांच चल रही है. चैनल के अधिकारियों से मुंबई पुलिस ने पूछताछ भी की है. मुंबई पुलिस का कहना है कि चैनल ने कुछ लोगों के साथ मिलकर टीआरपी को पैसों से खरीदने का काम किया. जिसके एवज में चैनल को करोड़ों का विज्ञापन मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)