ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपब्लिक TV का दावा- पूरे एडिटोरियल स्टाफ के खिलाफ दर्ज हुई FIR

अर्णब गोस्वामी ने अपने शो में किया दावा- मुंबई पुलिस ने बदले के तहत किया मामला दर्ज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीआरपी घोटाला मामले को लेकर रिपब्लिक टीवी की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. अब चैनल की तरफ से दावा किया गया है कि उनके पूरे एडिटोरियल स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. चैनल के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है. साथ ही ये भी दावा किया गया है कि करीब 1 हजार कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक FIR दर्ज हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैनल ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर अर्णब गोस्वामी ने चैनल पर ही दावा किया कि जब मुंबई पुलिस को बताया गया कि हम एक साथ मिलकर रिपोर्टिंग करते हैं तो उन्होंने सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हालांकि चैनल के एक रिपोर्टर ने इस दौरान ये बताया कि फिलहाल जो एफआईआर हुई है, उसमें पूरे एडिटोरियल स्टाफ की बात कही गई है. फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि इसमें रिपब्लिक भारत के एडिटोरियल स्टाफ की बात हुई है या फिर रिपब्लिक टीवी की बात की गई है.

बता दें कि रिपब्लिक टीवी के खिलाफ टीआरपी घोटाला मामले को लेकर जांच चल रही है. चैनल के अधिकारियों से मुंबई पुलिस ने पूछताछ भी की है. मुंबई पुलिस का कहना है कि चैनल ने कुछ लोगों के साथ मिलकर टीआरपी को पैसों से खरीदने का काम किया. जिसके एवज में चैनल को करोड़ों का विज्ञापन मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×