ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, 5G-रक्षा सहित इन मुद्दों पर हुई बात 

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून को जापान के ओसाका में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और 5G कम्युनिकेशन जैसे मुद्दों के साथ-साथ रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर भी बातचीत हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत पर कहा, ‘’आप (पीएम मोदी) इसके योग्य हो. आपने (कई धड़ों को) साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई है. मुझे याद है जब आप पहली बार सत्ता में आए, तब कई धड़े थे और वे आपस में लड़ रहे थे, जबकि अब वो साथ हैं. यह आपके लिए एक बड़ी उपलब्धि है.’’ 

वहीं पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा, ''अपने नए कार्यकाल की शुरुआत में ही आपसे मुलाकात का मौका मिला, मैं समझता हूं कि यह खुशी की बात है. भारत की जनता ने हमें मेंडेंट दिया है. टिकाऊ सरकार के लिए मतदान किया है. इसके तुरंत बाद आपने टेलिफोन करके बधाई दी...भारत के प्रति आपका जो नाता है, आपका प्यार है. उसको आपने अभिव्यक्त किया. इसके लिए मैं आपका आभारी हूं.''

(अमेरिकी विदेश मंत्री) पोम्पियो भारत आए थे. कई विषयों पर चर्चा हुई है. आपका गर्मजोशी से भरा संदेश भी उन्होंने मुझे दिया. मैं चार विषयों पर चर्चा करना चाहूंगा- ईरान, 5G, हमारे द्विपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध. भारत और अमेरिका के संबंध एक दूरगामी और सकारात्मक विजन के साथ आगे बढ़ें, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, ''हम अच्छे दोस्त बन चुके हैं. मैं पक्के तौर पर यह कह सकता हूं कि हम मिलिट्री सहित कई चीजों पर साथ काम करेंगे. हम व्यापार पर भी बात करेंगे.''

ईरान को लेकर ट्रंप ने कहा, ''हमारे पास काफी वक्त है, कोई जल्दी नहीं है. वे अपना वक्त ले सकते हैं. वक्त का बिल्कुल भी दबाव नहीं है. मुझे लगता है कि आखिर में यह सुलझ जाएगा. अगर यह सुलझा तो ठीक, नहीं सुलझा तो आपको इसके बारे में पता चल जाएगा.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×