ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूटान के PM को पहचान नहीं सका इंडियन मीडिया,पूर्व PM ने लगाई फटकार

भूटान के मौजूदा पीएम की गलत फोटो दिखा बैठा इंडियन मीडिया 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के प्रमुख शामिल हुए. भूटान के प्रधानमंत्री लॉटे शेरिंग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने भारत आए थे. इंडियन मीडिया लॉटे शेरिंग को पहचान नहीं पाया, जिसे भूटान के पूर्व पीएम शेरिंग टोबगे नाराज हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेरिंग टोबगे ने लॉटे शेरिंग को नहीं पहचान पाने के लिए इंडियन मीडिया को फटकार लगाई है. टोबगे ने ट्वीट में लिखा, 'अगर किसी और देश ने अपने पीएम की गलत फोटो लगाई होती, तो इंडियन मीडिया गुस्से में होता, फिर भी हमारे पीएम को नहीं पहचान कर उन्होंने खुद को शर्मिंदा और हमारा अपमान किया है. भूटान भले छोटा देश हो, लेकिन वो भारत का पड़ोसी और करीबी दोस्त है.'

शेरिंग टोबगे ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लॉटे शेरिंग के नाम के साथ गलत फोटो लगाई गई है. कर्नाटक के एक न्यूज चैनल ने पीएम के रूप में मौजूदा पीएम की जगह पूर्व पीएम शेरिंग टोबगे की फोटो लगा दी थी, वहीं इंग्लिश चैनल ने लॉटे शेरिंग की जगह भूटान की अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर शेरिंग वांगचुक की फोटो लगाई थी.

भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री टोबगे ने इसके बाद इंडियन मीडिया से पीएम लॉटे शेरिंग की फोटो शेयर की.

भूटान के पीएम की गलत फोटो लगाने के लिए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इंडियन मीडिया को फटकार लगाई.

कई ट्विटर यूजर्स ने शेरिंग टोबगे और भूटान से इंडियन मीडिया की इस हरकत के लिए माफी भी मांगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×