ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया की वाइस चांसलर का आरोप, दिल्ली पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR

कुलपति नजमा अख्तर ने कहा- हमने सरकार से आपत्ति दर्ज करवाई है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों ने वाइस चांसलर के दफ्तर का घेराव किया. उसके बाद वाइस चांसलर ने करीब डेढ़ घंटे तक छात्रों से बात की. छात्रों का विरोध जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई को लेकर है. छात्रों की मांग पर वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस हमारी FIR रिसीव नहीं कर रही है. जरूरत पड़ने पर हम हाईकोर्ट भी जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुलपति नजमा अख्तर ने कहा दिल्ली पुलिस हमारे कैंपस में पूछे बिना आई थी और मासूम बच्चों को पीटा था. हम इसका विरोध करते हैं और करते रहेंगे.

वीसी से बात करते हुए एक छात्र ने उनसे पूछा कि CAA, NRC पर उनका क्या स्टैंड है. इस पर नजमा अख्तर ने जवाब दिया कि छात्र सिर्फ यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए सवाल ही पूछें.

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सीएए के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था, इस दौरान हिंसक घटनाएं भी हुई. वहीं कथित रूप से जामिया में घुसकर पुलिस के लाठीचार्ज करने की घटना भी सामने आई, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे.

हिंसक झड़प के बाद कई छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प के बाद छात्रों के हॉस्टल खाली करने की खबर सामने आई थीं. जामिया हॉस्टल से लगभग दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स घर चले गए थे.

ये भी पढ़ें- JNU से जामिया तक, देश के छात्रों को चुप कराने की रची जा रही साजिश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×