तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान अधिकारिक दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे. राष्ट्रपति रेसेप तैयप सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आर्थिक संबंधों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर बातचीत करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, "भारत अपने विशेष अतिथि का स्वागत करता है. राष्ट्रपति एर्दोगान और श्रीमति एमीन एर्दोगान आधिकारिक दौरे पर दिल्ली पहुंचे."
दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्री विजय गोयल ने उनका स्वागत किया.एर्दोगान सोमवार तक भारत दौरे पर रहेंगे.
16 अप्रैल को तुर्की में हुए जनमत संग्रह में जीत हासिल करने के बाद एर्दोगान ने अपना कूटनीतिक दायरा बढ़ाना शुरू किया है, जिसके तहत वह भारत दौरे पर आए हैं.
व्यापार सम्मेलन में होंगे शामिल
एर्दोगान के स्वागत में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह आयोजित होगा, जिसके बाद वो राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज होटल ताज पैलेस जाकर उनसे मिलेंगी, जिसके बाद राष्ट्रपति एर्दोगान होटल में ही देश के बड़े उद्योग मंडल जैसे सीआईआई, फिक्की और एसोचैम द्वारा आयोजित एक व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
जामिया यूनिवर्सिटी करेगी सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद भवन में एर्दोगान से मुलाकात करेंगे. इससे पहले एर्दोगान राजधानी दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी जाएंगे, जहां उन्हें मानद डिग्री दी जाएगी.
सोमवार देर रात वो तुर्की के लिए रवाना होंगे. एर्दोगान इससे पहले बतौर प्रधानमंत्री 2008 में भारत का दौरा कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)