ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का तंज: नो वन किल्ड सोहराबुद्दीन,पांड्या,लोया...

सोहराबुद्दीन मर्डर में आरोपियों के बरी होने पर राहुल गांधी का कटाक्ष

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में आए विशेष सीबीआई अदालत के फैसले के बाद शनिवार को एक ट्वीट किया.

अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा, ‘‘किसी ने (इनकी) हत्या नहीं की.’’ इसके लाइन के नीचे उन्होंने सोहराबुद्दीन शेख, तुसलीराम प्रजापति, हरेन पांड्या सहित कई लोगों के नाम लिखे हैं. इन नामों के बाद राहुल ने लिखा है, ‘उनकी मौत ही हुई थी.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने ट्वीट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उन सबकी मौत को कई आरोपों में हत्या बताया गया था. ऐसे में सोहराबुद्दीन शेख के मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद राहुल ने शेख सहित इन नामों को उठाकर तंज भरा ट्वीट किया है.

बता दें कि मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया. सीबीआई ने इस एनकाउंटर को राजनीतिक और पैसों के लिए की गई साजिश करार दिया था. इस मामले में कुल 38 आरोपी थे, जिनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पुलिस अधिकारी रहे डीजी बंजारा समेत 16 आरोपियों को पहले ही बरी कर दिया गया था.

सोहराबुद्दीन के मामले में सीबीआई ने क्या कहा था

सीबीआई ने कहा था कि सोहराबुद्दीन, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी तुलसीराम प्रजापति को गुजरात पुलिस ने एक बस से अगवा किया था. यह घटना 22 नवंबर 2005 की बताई गई. जांच एजेंसी की मानें तो उस दौरान सोहराबुद्दीन बाकी लोगों के साथ हैदराबाद से महाराष्ट्र के सांगली जा रहा था.

सीबीआई ने बताया कि इसके चार दिन बाद सोहराबुद्दीन को अहमदाबाद के पास मार दिया गया था. जांच एजेंसी के मुताबिक 27 दिसंबर 2006 को गुजरात और राजस्थान पुलिस ने गुजरात-राजस्थान सीमा के पास तुलसीराम की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×