ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter के CEO ने संसदीय समिति के सामने पेश होने से किया इनकार

ट्विटर ने ‘सुनवाई के संक्षिप्त नोटिस’ का हवाला देकर समिति के सामने पेश होने से किया इनकार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी और शीर्ष अधिकारियों ने संसदीय समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है. संसदीय समिति ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर तलब किया था.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने एक फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के अधिकारियों को समन जारी किया था.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि संसदीय समिति ट्विटर के सीईओ और अन्य अधिकारियों से सोशल मीडिया पर लोगों के हितों की रक्षा के संबंध में बातचीत करना चाहती थी. समिति ने ट्विटर अधिकारियों को पेश होने के लिए करीब 10 दिन का वक्त दिया था, लेकिन ट्विटर ने 'सुनवाई के संक्षिप्त नोटिस' का हवाला देकर समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 फरवरी को होना था पेश

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति ने 1 फरवरी को ट्विटर को पत्र भेजकर तलब किया था. इसके संबंध में पहले 7 फरवरी को मीटिंग होनी थी, लेकिन फिर उसे 11 फरवरी को रखा गया ताकि ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी समेत कुछ सीनियर अधिकारी आने के लिए पर्याप्त वक्त निकाल पाएं.

एक फरवरी को जो पत्र संसदीय समिति ने भेजा था, उसमें लिखा था, 'संस्था के प्रमुख को कमिटी के सामने पेश होना है. वह अपने साथ किसी अन्य सदस्य को भी ला सकते हैं.' शनिवार को पैनल में मौजूद एक सदस्य ने बताया कि ट्विटर ने अपने सीईओ को भेजने में असमर्थता जताई है.

समिति ने इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों से 'लिखित में प्रतिबद्धता' लेने का निर्देश दिया था कि उनके मंचों का इस्तेमाल भारतीय चुनावों को प्रभावित करने के लिए नहीं किया जाएगा.

हम राजनीतिक विचारधारा के आधार पर नीतियां लागू नहीं करतेः ट्विटर

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि उसकी नीतियां कभी राजनीतिक विचारधारा पर आधारित नहीं होतीं. ट्विटर ने देश में राजनीतिक तौर पर पक्षपाती रवैये के आरोपों को भी खारिज किया है.

‘‘हाल के सप्ताहों में ट्विटर और राजनीतिक विचारधारा को लेकर काफी बहस हुई है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ट्विटर ऐसा मंच है जहां विभिन्न क्षेत्रों की आवाजें देखी सुनी जा सकती हैं. हम मुक्त, पारदर्शी और किसी तरह का भेदभावर नहीं करने वाले सिद्धान्तों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.’’
ट्विटर

ट्विटर ने कहा कि कंपनी राजनीतिक विचार या विचारों के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं करती और न ही राजनीतिक विचारधारा के हिसाब से कोई कदम उठाती है. भारत को ट्विटर अपने सबसे बड़े बाजारों में मानती है.

कंपनी का यह बयान ऐसे समय आया है कि जबकि सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति ने ट्विटर के अधिकारियों को 11 फरवरी को उसके सामने पेश होने को कहा था. नागरिकों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर ट्विटर के अधिकरियों को बुलाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूथ फॉर सोशल मीडिया डेमोक्रेसी संगठन ने ट्विटर पर लगाया था ये आरोप

दक्षिणपंथी संगठन ‘यूथ फॉर सोशल मीडिया डेमोक्रेसी’ ने हाल में ट्विटर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि उसका रुख दक्षिणपंथी विरोध का है और वह उनके अकाउंट्स को बंद कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×