जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार तड़के श्रीनगर-जम्मू हाइवे के पास आर्मी पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में एक मेजर समेत कुल सात जवान शहीद हो गए हैं. जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.
आतंकियों से मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने नगरोटा में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर पहले ग्रेनेड से हमला बोला. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी गई. सेना की जवाबी कार्यवाही में तीन पाकिस्तानी आतंकी भी मारे गए हैं. एक आतंकी के छिपे होने की आशंका है. सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
बीएसएफ के एडीजे ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है. तलाशी में 3 AK47, 20 AK मैगजींस, 16 पिस्टल राउंड, 31 ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)