झारखंड (JharKhand) के गुमला जिले में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात की खबर सामने आई है. 10 युवकों पर आरोप लगा है.
जिसमें से मुख्य दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक अभियुक्त ने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या कर ली है.
घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दोनों नाबालिग लड़कियां पास के गांव से दशहरा का मेला देखकर वापस अपने गांव लौट रही थी.
पुलिस ने गठित की SIT
मामले की जांच के लिए झारखंड पुलिस द्वारा SIT का गठन किया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों लड़कियों का मेडिकल कराया गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई जिसके बाद ही दो अभियुक्तों को जंगल से गिरफ्तार किया गया और बाकी आठ आरोपियों की पहचान कराई गई.
पुलिस का कहना है की घटना को जंगल में ही अंजाम दिया गया था और बाकी अभियुक्तों के जंगल में ही छुपे रहने की संभावना है.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एहतेशाम ने बताया-
गैंगरेप की घटना 15 अक्टूबर की शाम को हुई. घटना के वक्त आदिवासी लड़कियां अपने चचेरे भाई के साथ दशहरा मेला देखकर घर लौट रही थी. जब तीन बाइक पर सवार दस युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया
एहतेशाम वकारीब ने आगे बताया की यह दस युवक लड़कियों को खींचकर जंगल ले गए जहां उनके साथ रेप किया गया और उसके बाद मारपीट भी की गई.
पुलिस का दावा है की दोषियों की तलाश जारी है और जल्द ही सबकी गिरफ्तारी की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)