अगर आप अकेले हों, निराश हों, थके हुए हों और अच्छा महसूस नहीं कर रहे हों तो भूलकर भी सोशल मीडिया वेबसाइट्स न खोलें. क्योंकि यहां आफत मची रहती है! सोशल मीडिया आपको डिप्रेस भी कर सकता है.
आपको यहां लोग सोशल कम कीबोर्ड वाॅरियर्स ज्यादा लगेंगे. खासकर किसी सेलिब्रिटी के बारे में पोस्ट, ट्वीट करने पर लोग दो खेमों में बंट जाते हैं. एक खेमा ट्रोल करना शुरू करता है तो दूसरा खेमा उस ट्रोल का विरोध करने के लिए ट्रोल करता है.
भक्त, नेशनलिस्ट-एंटी नेशनलिस्ट, वामपंथी-दक्षिणपंथी के कई खांचे तैयार किए गए हैं जिसमें आपको फिट कर दिया जाता है.
ऐसे में हमें कुछ ऐसे नाम सूझे हैं जिनको लेकर शायद सोशल मीडिया वाॅर शुरू न हो और कीबोर्ड वाॅरियर्स की सेना न तैयार हो जाएं. इनके सम्मान में अगर आपने कुछ ट्वीट, पोस्ट किया तो बदले में आपको ट्रोल का सामना शायद न करना पड़े और सम्मान मिलने का मौका भी बचा रहता है!
ट्राय कर के देखिए!
1. रोजर फेडरर
स्विट्जरलैंड के टेनिस सनसनी 35 साल के रोजर फेडरर. 18 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर की तारीफ में आप आराम से फेसबुक पोस्ट लिख सकते हैं. ट्वीट कर सकते हैं. ये इंडियन के भी फेवरेट हैं.
ट्विटर पर फेडरर के 6.84 मिलियन फाॅलोअर हैं और इन्होंने खुद 81 लोगों को फाॅलो कर रखा है जिनमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.
2. लियोनेल मेस्सी
ला लिगा टीम बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी. मेस्सी को अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
3. गुलजार
किस्से-कहानियों, शायरी में इंट्रेस्ट भले ही न हों लेकिन गुलजार हर दिल अजीज हैं. इसलिए आप इनकी तारीफ दिल खोल कर सकते हैं आपको सभी से सम्मान मिलेगा!
4. राहुल द्रविड़
भारत में क्रिकेट और क्रिकेटर सर्वमान्य खेल और खिलाड़ी हैं. भले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ रिटायर हो चुके हों. लेकिन ये ‘वाॅल’ ट्रोलप्रूफ है.
5. ए आर रहमान
संगीत सम्राट ए. आर. रहमान की आवाज का जादू सबके सर चढ़कर बोलता है.
इनके लिए तो कोई चैलेंज भी ले ले- ट्रोल कर के देखो!
माफ कीजिएगा हमने राजनीति से नाम ढूंढ़ने की कोशिश तो की पर अफसोस ऐसा एक भी नाम हमें नहीं मिल पाया!
आपके दिमाग में अगर ऐसा कोई नाम हो तो कमेंट बाॅक्स में जरुर लिखें!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)