नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनपीआर पर उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र में CAA और NPR लागू होंगे. इस बयान के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि उद्धव को CAA को ठीक से समझने की जरूरत है. बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ शिवसेना सरकार में है.
प्रधानमंत्री जी से CAA, NRC, NPR पर बात हुई. मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट की है. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि इस तरह की कोई बात नहीं है. CAA को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है. ये किसी को देश से निकालने के लिए कानून नहीं हैउद्धव ठाकरे, सीएम, महाराष्ट्र
बता दें पूरे महाराष्ट्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम का तेज विरोध हो रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और शिवसेना की अलग-अलग राय है. कांग्रेस लगातार CAA और NPR का विरोध कर रही है. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ साफ कर चुके हैं कि राज्य में NPR लागू नहीं होगा.
महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस की अलग-अलग राय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच थोड़े मतभेद हो सकते हैं, लेकिन साथ में बैठकर बातचीत के जरिए इन मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.
ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा है कि NRC पूरे भारत में लागू नहीं किया जाएगा. बात बची NPR की, तो हर दस साल में जनगणना होती है.
उद्धव ठाकरे ने की थी PM और सोनिया गांधी से मुलाकात
शुक्रवार को ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. बता दें महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद सोनिया गांधी के साथ उद्धव ठाकरे की यह पहली मुलाकात है.
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. महा विकास अघाड़ी ने सर्वसम्मति से उन्हें तीनों दलों का नेता चुना था. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से 17 साल पुरानी दोस्ती तोड़कर अपने धुर विरोधी कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन कर लिया था.
बीजेपी और शिवसेना ने अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन नतीजों के बाद सीएम पद को लेकर दोनों पार्टी में बात नहीं बनी और कई हफ्तों के राजनीतिक ड्रामे के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)