ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक की करतूत पर ठाकरे ने PM को दी सलाह- मन की नहीं, गन की बात करें

पाकिस्तानी सेना की करतूत पर भड़के शिवसेना प्रमुख

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जवानों पर लगातार हो रहे हमले और उनकी शहादत पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि पीएम मोदी को मन की बात नहीं, गन की बात करनी चाहिए.

उद्धव ठाकरे ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में हमारे जवानों पर लगातार हमला हो रहा है और पीएम मोदी 'मन की बात' कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि वो 'गन की बात' करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक दिन पहले ही सोमवार को जम्मु-कश्मीर के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय जवानों पर हमला बोल दिया था. हमले में दो जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद उनके शव के साथ बर्बरता की गई थी.

हमले के बाद रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि "जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा."

मुजाहिद्दीन आतंकी भी शामिल

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को खुलासा किया है कि इस हमले में इस्‍लामाबाद की बॉर्डर एक्‍शन टीम शामिल थी और इस टीम में मुजाहिद्दीन के आतंकी भी थे. सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्‍त महानिदेशक केएन चौबे ने मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि किस तरह पाकिस्‍तान की BAT ने लगातार फायरिंग की और दो भारतीय जवानों के शव को क्षत विक्षत किया.

ये भी पढ़ें- पुंछ में शहीद की बेटी ने कहा- पिता के बदले चाहिए दुश्मन के 50 सिर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×