मशहूर लॉयर उज्ज्वल निकम के दो महंगे मोबाइल ट्रेन से चोरी हो गए हैं. खास बात ये है कि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है.
उज्ज्वल निकम हाई सिक्योरिटी के बीच ट्रेन से सफर कर रहे थे. उनके कोच में एके 47 से लैस कमांडो तैनात थे, फिर भी चोर उनका फोन उड़ा ले गए और किसी को खबर तक नहीं लगी.
निकम 2 जून को ट्रेन से जलगांव जा रहे थे. रात में अपने तकिए के नीचे मोबाइल रखकर वो सो गए थे. सुबह 5 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उनके दोनों फोन गायब थे. निकम ने जलगांव के थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है.
उज्ज्वल निकम के साथ 5 सुरक्षाकर्मी भी थे. उन्हें जेड सिक्योरिटी मिली है, जिसके तहत जब वो ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं, तब उनके निजी सुरक्षाकर्मी एके-47 से लैस होते हैं और रेलवे भी उन्हें चार कॉन्स्टेबल देता है. दो कोच के एंट्री और दो एग्जिट गेट पर मौजूद रहते हैं.
खबरों के मुताबिक, जब चोरी की वारदात हुई, तो सुरक्षाकर्मी भी सो रहे थे. निकम ने जब देखा कि उनका फोन नहीं है, तो उन्होंने गार्ड को जगाया. वैसे तो आए दिन ट्रेन में लूटपाट की खबरें आती ही रहती हैं, लेकिन ये घटना रेलवे की सुरक्षा की पोल खोलती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)