पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच सिंधु जल समझौते पर चर्चा के लिए एक अहम मीटिंग बुलाई है. उरी हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार द्वारा इस समझौते को तोड़ने के संकेत दिए थे.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली में सिंधु जल समझौते पर एक अहम मीटिंग बुलाई है.
जल संसाधन मंत्री उमा भारती इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी को इस संधि से जुड़ी अहम जानकारी देंगी. मीटिंग में इस समझौते से भारत को अब तक हुए फायदे और नुकसान पर चर्चा होने की संभावना है. इस समझौते के तहत जम्मू-कश्मीर के किसान ब्यास, रावी, सतलज, सिंधु, चिनाब और झेलम नदियों के पानी का सिर्फ 20% ही उपयोग कर पाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)