ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमा भारती ने बताया, बलात्‍कारियों को कैसे टॉर्चर किया जाना चाहिए

आगरा देहात से बीजेपी उम्मीदवार हेमलता दिवाकर के लिए चुनावी प्रचार कर रही थीं उमा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री उमा भारती उत्तर प्रदेश सरकार पर बुलंदशहर गैंगरेप मामले में इंसाफ नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर बरसीं.

आगरा देहात से बीजेपी उम्मीदवार हेमलता दिवाकर के लिए चुनावी प्रचार के दौरान उमा ने कहा, ''बलात्कारियों को पीड़िताओं के सामने टॉर्चर किया जाना चाहिए और माफी मंगवानी चाहिए. मैंने मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री (2003-2004) रहते हुए एेसा किया था.''

जुलाई 2016 में दिल्ली से महज 65 किमी दूर एनएच-91 के पास 35 साल की मां और उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था.

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक,

उमा ने कहा कि बलात्कारियों को उलटा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए, जब तक उनकी चमड़ी न उतर जाए. उनके घावों पर नमक और मिर्च छिड़कनी चाहिए. मैंने मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते हुए एेसा किया था. 

उमा के मुताबिक, जब पुलिसवालों ने उनसे कहा कि ऐसे तो मानवाधिकारों का हनन हो जाएगा, तो उन्‍होंने कहा कि मानवाधिकारों का हनन मानवों का होता है और ये लोग तो 'दानव' हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×