मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों को जोड़ने के लिए बनाई जाने वाली एलिवेटेड मेट्रो-2 बी लाइन के विरोध में मुंबईवासी उतर आए हैं. लोगों की मांग है कि वे एलिवेटेड मेट्रो की जगह अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बनाई जाए. डिवाईडर के किनारे कई पेड़-पौधे बढ़ रहे हैं, लेकिन एलिवेटेड मेट्रो बनाने के लिए इन सभी पौधों को काटना पड़ेगा. लोग चाहते हैं कि पेड़ पौधों को नुकसान न हो. इन लोगों ने अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की है.
इसके लिए गीतकार जावेद अख्तर और फिल्ममेकर अशोक पंडित भी इन लोगों के समर्थन में सड़कों पर उतर गए हैं. जावेद अख्तर का कहना है कि “अगर साउथ मुंबई में अंडरग्राउंड मेट्रो है तो पश्चिमी उपनगरों में क्यों नहीं? इस मेट्रो को भी अंडरग्राउंड बनवाया जाना चाहिए और जब इसे अंडरग्राउंड किया जा सकता है तो क्यों नहीं किया जा रहा?”
हालांकि, एमएमआरडी ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है
(मुंबई मेट्रो क्षेत्र विकास प्राधिकरण)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)