ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेरोजगारी दर ने तोड़े रिकॉर्ड,सितंबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा

बेरोजगारी को लेकर नए आंकड़े सामने आए हैं, जिनके मुताबिक यह उच्च स्तर पर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फरवरी 2019 में भारत में बेरोजगारी दर 7.2 फीसदी तक पहुंच गई, जो सितंबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के सर्वे में यह बात सामने आई है. बात पिछले साल के डेटा की करें तो फरवरी 2018 में बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
CMIE के हेड महेश व्यास ने लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट में अनुमानित गिरावट की बात करते हुए कहा कि नौकरी की तलाश वाले लोगों की संख्या में कमी आने के बावजूद बेरोजगारी दर बढ़ी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘’आकलन के मुताबिक, फरवरी में भारत में रोजगार वाले लोगों की संख्या 40 करोड़ थी, जबकि पिछले साल यह संख्या 40.6 करोड़ थी.’’

CMIE की जनवरी में आई रिपोर्ट में थी यह बात

जनवरी में आई CMIE की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 2016 में नोटबंदी और 2017 में जीएसटी के लागू होने के बाद 2018 में करीब 1.1 करोड़ लोगों के हाथों से उनकी नौकरियां चली गई थीं. सरकार ने पिछले महीने संसद को बताया था कि छोटे कारोबारों में नौकरियों पर नोटबंदी के असर को लेकर उसके पास कोई डेटा नहीं है.

इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार ने बेराजगारी डेटा पर रुकी हुई रिपोर्ट के आंकड़ों को छापा था. इन आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में भारत की बेरोजगारी दर 45 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेरोजगारी को लेकर ये आंकड़े भी चर्चा में रहे

इससे पहले अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड ने एनएसएसओ की एक रुकी हुई रिपोर्ट के आंकड़ों को छापा था. इन आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में भारत की बेरोजगारी दर 45 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर थी.

रिपोर्ट में बताया गया कि 2017-18 में देश में बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी थी, जोकि 1972-73 के बाद सबसे ज्यादा थी. एनएसएसओ की इस रिपोर्ट के मुताबिक, शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 5.3 फीसदी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×