ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया की हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार, वेतन आयोग पर भी बड़ा फैसला

केंद्रीय कैबिनेट ने एयर इंडिया में हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देते हुए 7वें वेतन आयोग से जुड़े भत्ते में बदलाव को मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी 34 सुधारों के साथ दी गई है जो 1 जुलाई 2017 से लागू होगी.

बता दें कि पिछले साल जून के ही महीने में सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया था. इन सिफारिशों कोे1 जनवरी 2016 से लागू किया जाना था लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों ने कई मुद्दों पर आपत्ति जताई थी जिसमें भत्ते का मुद्दा भी शामिल था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा-

जो वेतन आयोग के सुझाव कर्मचारियों के पक्ष में थे उनको स्वीकर कर उनमें सुधार किया गया

एयर इंडिया में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

दूसरे अहम फैसले में कैबिनेट ने एयर इंडिया में हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, सैद्धांतिक रूप से एयर इंडिया के विनिवेश की मंजूरी दे दी गई है.

विनिवेश प्रक्रिया के तौर-तरीके तय करने के लिए वित्तमंत्री की अध्यक्षता में एक समूह गठित करने के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया है.

इससे पहले इसी महीने में ये खबर आई थी कि टाटा समूह एयर इंडिया में हिस्सेदारी खरीद सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने इस मामले में एयर इंडिया की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई थी. बता दें कि एयर इंडिया भारी घाटे में चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×