ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lockdown 4: देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस के मामले 90,000 से ज्यादा हो गए हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में कोरोना वायरस के मामले 90 हजार से ज्यादा हो गए हैं. भारत ने कुल कंफर्म मामलों के आंकड़ों में चीन को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. अब देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने केंद्र और राज्य सरकारों को लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर लॉकडाउन बढ़ा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
NDMA ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मिले अधिकार से केंद्र और राज्य सरकारों को लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके अलावा NDMA ने आर्थिक गतिविधियों को खोलने की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में संशोधन जारी करने के लिए राष्‍ट्रीय कार्यकारी समिति (NEC) को भी निर्देश दिया.
NDMA के निर्देश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया. साथ ही मंत्रालय ने इस लॉकडाउन की गाइडलाइन भी जारी की. मेट्रो रेल, घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, पार्क जैसी जगहें बंद रहेंगी.  

वहीं कुछ शर्तों के साथ राज्यों के बीच बसों को चलने की मंजूरी दी गई है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोई राज्य या केंद्र शासित प्रदेश किसी भी तरह के सामान या कार की आवाजाही नहीं रोकेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले 18 मार्च को राष्ट्र को संबोधित कर लोगों से 22 मार्च को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 21-दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और फिर 14 अप्रैल को उन्होंने इसे 3 मई तक 19 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया था.

हालांकि, सरकार ने इसके बाद भी 17 मई तक दो और सप्ताह के लिए लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की थी.

90 हजार पार हुई कोरोना केस की संख्या

लॉकडाउन के बीच भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. ये केस चीन से भी ज्यादा हैं, जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था. देश में कोरोना वायरस के कुल 90,927 केस हो गए हैं. इसमें से 53,946 एक्टिव केस हैं. 34,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 2872 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना वायरस के केस 80 हजार से 90 हजार पहुंचने में केवल दो दिन लगे. 15 मई को देश में COVID-19 के 81,970 केस थे. वहीं, 17 मई को ये कुल आंकड़ा 90,927 हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×