केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले की पेट्रोल कार का एक्सीडेंट हो गया लेकिन हेगड़े की कार काफी दूर थी इसलिए वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि हेगड़े ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत ऐसा किया गया. आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
पेट्रोल कार का एक्सीडेंट
कर्नाटक में इस वक्त चुनाव हैं इसलिए अनंत हेगड़े ने भी इस एक्सीडेंट की खबर के बारे में दनादन ट्वीट किए और साजिश की आशंका जताई. ये हादसा हलगेरी में हुआ. हेगड़े ने ट्विटर पर इस हादसे की जानकारी दी. उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गई है.
हेगड़े ने आशंका जताई कि इस हादसे के पीछे एक बड़ी साजिश हो सकती है. उन्होंने लिखा है कि हादसे में उन्हें चोट नहीं आई, लेकिन उनके कर्मचारी को चोट लगी है.
छानबीन जारी
मौके पर लोगों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने इस मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए है. पुलिस के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी देखें- सुनिए कठुआ केस की चार्जशीट में दर्ज रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)