ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. उनका टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है. वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक भी संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर आई थी.
जॉनसन के पॉजिटिव होने की खबर के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है और उन्हें एक फाइटर बताया है. पीएम ने कहा, "आप एक सेनानी हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ यूनाइटेड किंगडम सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं.”
कई बड़े सेलेब्स कोरोनावायरस से संक्रमित
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी इस जानलेवा बीमारी संक्रमित हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री ऑफिस से जानकारी दी गई थी कि सोफी कुछ समय के लिए अलग रहेंगी और वो सभी एहतियात बरत रही हैं. पत्नी के पॉजिटिव आने के बाद जस्टिन ट्रूडो भी आइसोलेशन में हैं.
हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी और एक्टर रीटा विल्सन भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. टॉम और रीटा ऑस्ट्रेलिया में थे, जब उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था. दोनों को अस्पताल में रखने के बाद हाल ही में डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद से वो सेल्फ-क्वॉरन्टीन में हैं.
'थॉर' के एक्टर इड्रिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना धोवरे का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. इड्रिस एल्बा ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया था कि लक्षणों के बिना ही उनका टेस्ट पॉडिटिव आ गया है. इड्रिस किसी के संपर्क में आए थे. इड्रिस क्वॉरन्टीन में हैं.
भारत में 724 कोरोना कंफर्म केस
भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का सामने आना लगातार जारी है. 27 मार्च की सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 640 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 724 कंफर्म केस सामने आए हैं.
देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मामलों में से 66 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
कोरोनावायरस से इकनॉमी को बड़ा झटका लगने की आशंका की वजह से आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती तो की ही है, EMI पेमेंट पर भी तीन महीने की रोक लगा दी है. लोगों की आमदनी घटने की आशंका को देखते हुए आरबीआई ने पहले से चले आ रहे (मौजूदा) लोन के EMI के पेमेंट पर तीन महीने की रोक लगाई है. इससे पहले से लोन ले चुके लोग अगर तीन महीने तक EMI नहीं देते हैं तो उन पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी और न कोई दूसरी कार्रवाई होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)