उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को सीतापुर जेल से दिल्ली ले जाया जा रहा है. सेंगर जिस पुलिस वैन में मौजूद था वो जब जेल से निकली तो मीडिया ने उससे सवाल किए. जब सेंगर को बताया गया पीड़िता और वकील हॉस्पिटल में हैं तो उसने कहा कि ‘मैं भगवान से कामना करता हूं कि वो ठीक हो जाएं.’
‘‘मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था और जिस दल में रहता हूं वहां ईमानदारी से रहता हूं. मुझे भगवान पर भरोसा है सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. सीबीआई पर भरोसा है. आरोप लगाना आसान है आप लोग मेरे गांव जाइए और देखिए मैंने कितने गरीबों की मदद की है. ये सब मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है. मेरी भगवान से कामना है वो (पीड़िता और वकील) ठीक हो जाएं.’’कुलदीप सेंगर
तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को है पेशी
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर की पेशी है. पेशी के लिए सेंगर को सीतापुर जेल से दिल्ली ले जाया जा रहा है. जेल से पुलिस वैन निकलने के दौरान मीडिया ने सेंगर से बात की और कुछ सवाल किए. सेंगर ने इस पूरे मामले को अपने खिलाफ विपक्ष की साजिश बताया और कहा कि उसे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)