यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल ने आतंकियों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में दुनियाभर के कुख्यात आतंकियों और आतंकी संगठनों के नाम हैं. इस लिस्ट में अकेले पाकिस्तान के ही 139 आतंकियों के नाम हैं. भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहीम और लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
काउंसिल के मुताबिक, दाऊद इब्राहीम के पास कई पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं, जो रावलपिंडी और कराची में जारी किए गए हैं. एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि दाऊद कराची स्थित आलीशान बंगले में रहता है.
UN की हिटलिस्ट में आतंकी हाफिज सईद का भी नाम
मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लिस्ट में आतंकी गतिविधियों के लिए इंटरपोल से वांछित बताया गया है. 'डॉन न्यूज' के मुताबिक, लिस्ट में उन सभी के नाम हैं जो पाकिस्तान में रह रहे हैं, वहां से संचालित हो रहे हैं या फिर ऐसे संगठनों से जुड़े हैं जो आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी धरती का इस्तेमाल करते हैं.
सूची में पहला नाम अयमान अल-जवाहिरी का है. जवाहिरी को कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी माना जाता है. संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि जवाहिरी अभी भी अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास कहीं रह रहा है. लिस्ट में जवाहिरी के कुछ सहयोगियों का भी नाम है, जो उसके साथ ही छिपे हैं.
UN का दावा- कराची में रह रहा है दाऊद
यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का भी नाम है. काउंसिल के मुताबिक, दाऊद के पास कई नामों से पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं जो रावलपिंडी और कराची से जारी किए गए हैं. यूएन का दावा है कि दाऊद कराची के नूराबाद इलाके में आलीशान बंगले में रहता है.
लश्कर के मीडिया प्रभारी और हाफिज के सहयोगी अब्दुल सलाम और जफर इकबाल को भी सूची में डाला गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)