ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: पंचायत के आदेश पर दलित नाबालिगों को कालिख पोत गांव में घुमाया, 5 गिरफ्तार

Uttar Pradesh पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, गिरफ्तारियां जारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में नाबालिक दलित (Dalit) बच्चों का मुंह काला कर उन्हें गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. बताया गया है कि पंचायत के आदेश पर ऐसा किया गया.

जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चे नाबालिग थे और कथित तौर पर एक दूसरे से प्यार करते थे. जिसका पता गांव वालों को चला और उसके बाद दोनों नाबालिगों के चेहरे पर कालिख पोती गई, उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमा कर उनका वीडियो वायरल किया गया.

वीडियो वायरल होने के बाद गौर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गांव से गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने दर्ज किया केस

बस्ती पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि, दोनों नाबालिग बच्चे दलित समुदाय से आते हैं और बच्चों के चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमाने की घटना को अंजाम उनके ही समुदाय के लोगों द्वारा पंचायत के आदेश पर दिया गया.

बस्ती पुलिस ने बताया कि उनके द्वारा गौर थाना क्षेत्र मे मुकदमा दर्ज कर 13 लोगों को नामजद कर कई अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले में अबत क पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर बाकी लोगों की तलाशी के लिए टीम गठित की गई है. गांव में कानून व्यवस्था न बिगड़ पाए इसलिए गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×