ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

बिहार में बाढ़: पटना में सब्‍ज‍ियों और फलों के दाम बेतहाशा बढ़े

देशभर में कई राज्यों में भारी बारिश से आई बाढ़

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से बाढ़ आई है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक के अलावा यूपी और बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले एक सप्‍ताह में बाढ़ से सबसे ज्यादा मौतें यूपी में हुई हैं. बारिश थमने के बावजूद बिहार की राजधानी पटना के कई इलाके पानी में डूबे हैं.

इस LIVE ब्‍लॉग में आप बारिश और बाढ़ से जुड़ा अपडेट देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:58 AM , 06 Oct

पटना में फलों और सब्‍ज‍ियों के दाम बढ़े

पटना के कई इलाके पानी में डूबने की वजह से पिछले 5 दिनों में फलों और सब्जियों जैसी चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं.

बिहार में हुई भारी बारिश के बाद पटना के अलावा 14 जिलों में बाढ़ आई है. राज्य में बाढ़ की वजह से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 73 तक पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:53 AM , 06 Oct

पटना में बाढ़ पीड़ितों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ के पानी की निकासी न होने से नाराज लोगों ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि पटना नगर निगम और अन्य सरकारी एजेंसियां बारिश बंद होने के बाद भी कॉलोनियों और अपार्टमेंट से पानी को बाहर निकालने में नाकाम रही हैं.

2:41 PM , 05 Oct

बारिश रुके दो दिन बीत गए लोकिन अब भी पटना की सड़कों पर भरा है पानी

10:37 AM , 05 Oct

NDRF की टीम अब भी तैनात

पटना में दो दिनों से बारिश नहीं हो रही है, लेकिन फिर भी कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है. इसी को देखते हुए NDRF की टीम अब भी तैनात है. NDRF के अधिकारी ने बताया, “हमारी टीमें अभी तक रवाना नहीं हुई हैं, वे अभी भी यहां हैं. आज पानी कम हुआ है. चूंकि घुटने के बराबर पानी है अब ऐसे में नावों का उपयोग नहीं किया जा सकता है. लोगों के आवाजाही के लिए ट्रॉलियों और ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 Sep 2019, 12:15 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×