देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से बाढ़ आई है. महाराष्ट्र, कर्नाटक के अलावा यूपी और बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले एक सप्ताह में बाढ़ से सबसे ज्यादा मौतें यूपी में हुई हैं. बारिश थमने के बावजूद बिहार की राजधानी पटना के कई इलाके पानी में डूबे हैं.
इस LIVE ब्लॉग में आप बारिश और बाढ़ से जुड़ा अपडेट देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पटना में फलों और सब्जियों के दाम बढ़े
पटना के कई इलाके पानी में डूबने की वजह से पिछले 5 दिनों में फलों और सब्जियों जैसी चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं.
बिहार में हुई भारी बारिश के बाद पटना के अलावा 14 जिलों में बाढ़ आई है. राज्य में बाढ़ की वजह से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 73 तक पहुंच गया है.
पटना में बाढ़ पीड़ितों ने किया विरोध प्रदर्शन
बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ के पानी की निकासी न होने से नाराज लोगों ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि पटना नगर निगम और अन्य सरकारी एजेंसियां बारिश बंद होने के बाद भी कॉलोनियों और अपार्टमेंट से पानी को बाहर निकालने में नाकाम रही हैं.
NDRF की टीम अब भी तैनात
पटना में दो दिनों से बारिश नहीं हो रही है, लेकिन फिर भी कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है. इसी को देखते हुए NDRF की टीम अब भी तैनात है. NDRF के अधिकारी ने बताया, “हमारी टीमें अभी तक रवाना नहीं हुई हैं, वे अभी भी यहां हैं. आज पानी कम हुआ है. चूंकि घुटने के बराबर पानी है अब ऐसे में नावों का उपयोग नहीं किया जा सकता है. लोगों के आवाजाही के लिए ट्रॉलियों और ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.”