ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board Results: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें नतीजे

UP Board Results: ऐसे देखें बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इन नतीजों को आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (UP Board Official Website)- upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके लिए नीचे डॉयरेक्ट लिंक दी गई है. रिजल्ट चेक करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाएं.

  • स्टेप-1: नीचे दी गई डॉयरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप-2: जिस क्लास 10वीं या 12वीं के नतीजे चेक करने हैं, उसके ऊपर क्लिक करें.

  • स्टेप-3: इस पेज पर अपनी डिटेल्स, जैसे- रोल नंबर, जन्म तारीख दर्ज करें.

  • स्टेप-4: सामने अपका रिजल्ट होगा. इसे नीचे जाकर डॉउनलोड कर सकते हैं.

रिजल्ट के लिए डॉयरेक्ट लिंक- upmsp.edu.in

10वीं में 99.53% छात्र पास

यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षाओं में 29,96,031 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 29,82,055 छात्र पास हुए. परीक्षाओं में कुल 99.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 14,015 छात्र फेस हो गए हैं, और 82,238 को प्रमोट किया गया है.

12वीं में 97.88% छात्र पास

12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कुल 26,10,247 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 25,54,813 छात्र पास हुए हैं. 12वीं में कुल 97.88% छात्र पास हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के करीब सौ वर्ष के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिना परीक्षा के परिणाम घोषित किया जा रहा है. इस बार प्रदेश में हाईस्कूल में 29.94 लाख व इंटर में 26.1 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को नए पैटर्न का परिणाम जारी करने के लिए हरी झंडी दे दी.


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई. वहीं, परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प भी इस बार नहीं मिलेगा. बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक बोर्ड की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है. ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे. हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×