ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंदौली: पीड़ित का आरोप ‘जय श्री राम’ नहीं बोला तो जिंदा जलाया

चार-पांच युवकों ने युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को कुछ लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ही युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक सुबह घर से टहलने निकला था, जिसके बाद जली हुई हालत में वापस लौटा. कुछ लोगों ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी. जिसके बाद युवक भागता हुआ घर की तरफ आया. लोगों ने उसकी आग बुझाने में मदद की.

रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस मुस्लिम युवक से धर्म विशेष के नारे लगाने को कहा गया. जब युवक ने ऐसा करने से इनकार किया तो झगड़ा बढ़ा और कुछ लोगों के ग्रुप ने उसे आग के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक बार-बार अपने बयान बदल रहा है. जिससे उसके बयान पर शक जताया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसे किसी ने सिखाया है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंदौली जिले के सैयदराजा में रहने वाले खलील अंसारी के घर पहुंचते ही परिवार वाले उसे सीधे थाने ले गए. जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल पहुंचते ही प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाके में तनाव के हालात

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. युवक को जिंदा जलाने वाली इस घटना के बाद तनाव का माहौल भी बना है. जिसे देखते हुए फौरन पूरे इलाके में भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया था. पुलिस ने अभी इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. युवक का बयान ले लिया गया है, जिसके बाद अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि घटना में 4-5 युवक शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×