कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड में आई है. योगी सरकार ने यूपी के ऐसे जिलों को चिन्हित किया है जहां कोरोना का सबसे ज्यादा असर है. इन जिलों के करीब 100 से ज्यादा इलाकों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया गया है. जानिए यूपी के कौन से जिले में कितने ऐसे हॉटस्पॉट्स की पहचान हुई है, जहां पूरी तरह से पाबंदिया लगाई गई हैं.
यूपी के आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ जैसे कुल 15 जिलों में इन छोटे बड़े हॉटस्पॉट्स की पहचान की गई है. इन जिलों के कई थाना क्षेत्रों में अब असली कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी. इन जिलों में -
- आगरा - 22 हॉटस्पॉट्स
- गाजियाबाद- 13 हॉटस्पॉट्स
- नोएडा -12 हॉटस्पॉट्स
- कानपुर -12 हॉटस्पॉट्स
- वाराणसी -4 हॉटस्पॉट्स
- शामली-3 हॉटस्पॉट्स
- मेरठ -7 हॉटस्पॉट्स
- बरेली -1 हॉटस्पॉट
- बुलंदशहर -3 हॉटस्पॉट्स
- बस्ती -3 हॉटस्पॉट्स
- सहारनपुर - 4 हॉटस्पॉट्स
- महाराजगंज -4 हॉटस्पॉट्स
- सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट्स
यूपी के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, प्रदेश में कोरोना के कुल 343 केस आए हैं, इनमें से 187 जमाती हैं. वहीं 26 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. पीलीभीत में एक 73 साल ही महिला शकीला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
नहीं मिलेगी कोई छूट
अब सरकार इन सभी हॉटस्पॉट्स को पूरी तरह सील करके उन्हें कोरोना मुक्त बनाने की कोशिश करेगी. सरकार ने बताया, जो कोरोना के क्लस्टर हैं उन्हें इंटेंसिव लॉकडाउन में डाला गया है. सबसे पहले वहां का सेनिटेशन होगा, जिसमें उस एरिया को क्वार्डन करके ड्राइव चलाया जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही उसी तरह रोकी जाएगी जिस तरह कर्फ्यू में रोकी जाती है. वहां लोगों को चिन्हित किया जाएगा कि कौन कितने फासले पर है. यहां तक कि मीडिया को भी इन इलाकों में जाने की इजाजत नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)