उत्तर प्रदेश स्टेट इलेक्शन कमीशन ने भारत के चुनाव आयोग से बैलट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग की है. कमीशन की मांग है कि प्रदेश के शहरी निकायों के चुनाव कराने के लिए नई ईवीएम मुहैया कराई जाए या पारंपरिक बैलट पेपर के जरिए चुनाव हो.
हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मेरी बात हुई है और मैंने उनसे नई ईवीएम मुहैया कराने का अनुरोध किया है. अगर वैसा नहीं हो पाता, तो हमें शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराने की अनुमति दी जाए.एस के अग्रवाल, राज्य निर्वाचन आयुक्त
शहरी स्थानीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह तक चलेगी. मौजूदा समय में राज्य निर्वाचन आयोग सीमांकन को लेकर काम कर रहा है.
केजरीवाल ने सराहा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी स्टेट इलेक्शन कमीशन की इस मांग को जायज ठहराते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''मुझे खुशी है कि उन्होंने ये कदम उठाया. उम्मीद है दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन भी ऐसा कदम उठा पाए.''
गड़बड़ी की आशंका
ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. बसपा, कांग्रेस, आप, सपा समेत देश की करीब 13 बड़ी पार्टियों ने भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक ज्ञापन सौंपा है. इन सभी पार्टियों की मांग है कि ईवीएम में हो रही कथित गड़बड़ी को रोका जाए या फिर चुनाव को बैलेट पेपर से कराया जाए.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)