ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: लखनऊ में डबल मर्डर, रेलवे अधिकारी की पत्नी-बेटे को मारी गोली

घर में घुसकर महिला और उसके बेटे की गोली मारकर की गई हत्या

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. अब राजधानी लखनऊ में एक डबल मर्डर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. ये घटना लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके की रेलवे कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि जहां ये डबल मर्डर हुआ है वहां से सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास की दूरी काफी कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को लोकल पुलिस को फोन पर इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया. जानकारी के मुताबिक रेलवे में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर आरडी बाजपेयी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या हुई है. बेटे की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है. पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि दोनों का शव एक ही कमरे से बरामद हुआ.

लूटपाट के इरादे से नहीं हुआ मर्डर

बताया जा रहा है कि जिस घर में इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया, उसमें घरेलू नौकर भी मौजूद थे. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इस घटना को लेकर बताया कि, शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि ये लूटपाट का मामला नहीं है. फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है.

पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया कि घटना के वक्त रेलवे अधिकारी की बेटी भी घर में ही मौजूद थीं. जिसके बाद वो फिलहाल ट्रॉमा में है और कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है.

यूपी में बेखौफ अपराधी

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ऐसी कई खतरनाक अपराध की घटनाएं सामने आई हैं. लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक महिला के साथ बलात्कार की घटना भी सामने आई है. महिला ने पुलिस को घटना की सूचना खुद दी. जिसके बाद आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया. ये एक प्राइवेट डबल डेकर बस थी. बताया जा रहा है कि इस अपराध में बस का कंडक्टर और हेल्पर शामिल था.

इसके अलावा औरेया में एक एलआईसी एजेंट की हत्या कर दी गई है. मनोज दुबे नाम के इस शख्स को कुछ दिन पहले किडनैप किया गया था, जिसके बाद अपराधियों ने उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि वो पिछले कई दिनों से पुलिस से अपहरण की शिकायत कर रहे थे, लेकिन पुलिस लगातार गुमशुदगी का केस बता रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×