ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: योगी की पुलिस में ‘उठापटक’, अखिलेश की सरकार को खरी-खोटी

कांग्रेस अगर दलित हितैषी है तो मायावती को पीएम बनाए: चंद्रशेखर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर कांग्रेस दलित हितैषी तो मायावती को पीएम बनाए: चंद्रशेखर

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ दलित हितैषी होने का नाटक करती है. वह केवल राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करती है. अगर वाकई पार्टी दलित हितैषी है तो बहन मायावती को पीएम बनाए.

चंद्रशेखर का कहना है कि दलितों की सच्ची हितैषी मायावती और बीएसपी हैं. उन्होंने कहा कि उनके बारे में मायावती को गुमराह किया जा रहा है.

सोर्स: दैनिक जागरण

वायरल वीडियो पर अखिलेश का सरकार पर निशाना

रायबरेली जेल के बहाने अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी राज में अपराधियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. सबका साथ, सबका विकास का इससे अच्छा उदाहरण और क्या होगा.

रायबरेली जेल में कैदियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे आराम से खाते-पीते और मोबाइल पर धमकियां देते दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद एक जांच कमेटी जेल पहुंची थी.

सोर्स: हिंदुस्तान

योगी आदित्यनाथ ने पुलिस में किए बड़े फेरबदल

सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले कई दिनों से कानून व्यवस्था की समीक्षा में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कई जगह असंतोष भी जताया था. माना जा रहा था इसके बाद बड़े पैमाने पर फेरबदल होंगे.

अब सरकार ने 14 जिलों के एसपी समेत 29 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. झांसी, ललितपुर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, मऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, बांदा, बाराबंकी, बलरामपुर, महाराजगंज, गोण्डा, अंबेडकरनगर और मिर्जापुर के एसपी का ट्रांसफर किया गया है.

सोर्स: हिंदुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाशिमपुरा: 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

हाशिमपुरा कांड में सजा पा चुके पीएसी के 5 जवानों ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इन सभी को उम्र कैद की सजा हुई है और सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. बता दें कुल 16 जवानों को सजा सुनाई गई थी, इनमें से एक की मौत हो चुकी है.

मेरठ के हाशिमपुरा में पीएसी के जवानों ने 42 मुस्लिमों की हत्या कर दी थी. उस वक्त जिले के एसपी रहे विभूति नारायण सिंह की सक्रियता के चलते PAC के जवानों पर FIR कर दी गई थी.

सोर्स: अमर उजाला

लखनऊ में उठी शामली कांड की गूंज

शामली के हथछोया गांव में सोमवार की पुलिस की डॉयल 100 वैन से एक युवक को खींचकर मार डाला गया. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. युवक का गांव के ही कुछ लोगों से शराब के नशे में विवाद हुआ था. जिसके बाद उसकी पिटाई की गई और पुलिस को बुलाया गया था.

घटना की खनक लखनऊ तक सुनाई दी है. पुलिस मुख्यालय ने मामले में उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. वहीं बीजेपी के कई नेता भी पीड़ित के घर पहुंचे. विपक्ष भी मामले में सरकार को कानून-व्यवस्था पर घेर रहा है. घटना के बाद दो पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

सोर्स: अमर उजाला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×