मदरसों में राष्ट्रगान से छूट के लिए दायर याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस याचिका पर कहा है कि राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज का सम्मान राष्ट्रीय कर्तव्य है जिसका पालन हर किसी को करना चाहिए. इससे किसी को छूट नहीं दी जा सकती.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. दरअसल, यूपी सरकार ने हाल ही में प्रदेश के सभी मदरसों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)