यूपी कैबिनेट ने दी 21 प्रस्तावों को मंजूरी
उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने मंगलवार को 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इन प्रस्तावों में सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों और होम्योपैथिक कॉलेजों में करीब 27 हजार खाली पदों को संविदा पर भरने का फैसला भी है.
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड टीचर जिनकी उम्र 70 से कम है. उन लोगों को 20 हजार रुपये पर प्रवक्ता और 15 हजार रुपये प्रतिमाह पर सहायक अध्यापक के मानदेय में लिया जाएगा. यानी संविदा पर वो पढ़ाते नजर आएंगे.
सारे फैसले यहां जानिए:
ताजमहल के पास के निर्माण ढहाएं : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ताजमहल के आसपास बनी सरंचनाओं को ढहाने का आदेश दिया. ताजमहल के पास मल्टी लेवल कार पार्किंग बन रही है. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें परियोजना पूरी करने के लिए 11 पेड़ों को गिराने का आग्रह किया गया था.
मल्टी लेवल पार्किंग परियोजना ताज के पूर्वी दरवाजे से एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस परियोजना का मकसद पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध न होने के कारण इलाके की सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की वजह से लगने वाले जाम से निजात दिलाना था.
परियोजना 17वीं सदी के स्मारक के पश्चिमी दरवाजे के पास है. यहां पर 400 चार पहिया वाहनों को खड़ा करने का प्रस्ताव है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को याचिका दाख्रिल की थी, लेकिन अदालत ने सरकार से मंगलवार को हलफनामा दायर करने को कहा था. जब मंगलवार को मामले की सुनवाई हुई तो राज्य सरकार के वकील कोर्ट में मौजूद नहीं थे.
हम न भेदभाव करेंगे न तुष्टिकरण : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों में न इच्छाशक्ति थी और न उनकी नीति ठीक थी. हम न भेदभाव करेंगे और न तुष्टिकरण. सबको साथ लेकर सबका विकास करेंगे.
मंगलवार को किसान सहकारी मिल के डिस्टलरी प्लांट के उद्घाटन और कई योजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा,
प्रदेश सरकार उप्र को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति से मुक्ति दिलाने और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कृत संकल्प है. हम प्रदेश में कानून से खिलवाड़ किसी को नहीं करने देंगे. किसी को गलतफहमी हो तो दूर कर ले. प्रदेश में कुशासन का समय बीत चुका है. यूपी में अब सुशासन के दिन हैं.
यूपी में नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस काला दिवस मनायेगी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा है कि नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान को लेकर यूपी में 8 नवंबर को पार्टी काला दिवस मनायेगी. राजबब्बर ने कहा, ऐसा फरमान किसी भी देश के प्रधानमंत्री ने आज तक जारी नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गोवा में भावुक होकर देश की जनता से कहा था कि 50 दिन का समय दीजिए देश के अंदर आर्थिक बदलाव आयेगा और उसका फायदा जनमानस को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के फर्जी दावे के विरोध में उप्र कांग्रेस कमेटी 8 नवम्बर को दिन में बैठकें, नुक्कड सभाएं करके नोटबन्दी से होने वाले नुकसान के बारे में आम जनता को जागरूक करेगी. रात 8 बजे से नोटबंदी के कारण हुई मौत की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जुलूस निकालकर मोमबत्ती से प्रार्थना की जायेगी.
कांग्रेस नेताओं ने रची थी भागवत, योगी को फंसाने की साजिश: सुधाकर चतुर्वेदी
मालेगांव विस्फोट मामले में 9 साल बाद जमानत पर छूटे सुधाकर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ को फंसाने की साजिश रची थी. मिर्जापुर जिले के मूल निवासी सुधाकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता सोची समझी साजिश के तहत जांच अधिकारी के साथ मिलकर मालेगांव विस्फोट को भगवा आतंकवाद साबित करने में लगे थे. मगर ठोस सबूतों के अभाव में अधिकारी अपने मन की नहीं कर सके.
सुधाकर ने दावा किया था कि एनआईए और एटीएस ने गिरफ्तार करने के बाद उनसे तीन दिनों तक केवल योगी आदित्यनाथ, उनके संगठन, मठ-ठिकानों और काम के बारे में ही पूछताछ की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)