ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी पुलिस करेगी अवैध नागरिकों की पहचान, DGP ने जारी किया निर्देश

यूपी डीजीपी ने अवैध बांग्लादेशी की पहचान के लिए जिला पुलिस प्रमुखों को दिया निर्देश

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस को राज्य में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेश के जिला पुलिस प्रमुखों को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DGP ने सभी जिलों को जारी किया निर्देश

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे लेटर में कहा है-

‘बीते सालों में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने और कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के छिप जाने की बात सामने आई है. अब उत्तर प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और विदेशी नागरिकों की पहचान करके कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.’  

बांग्लादेशी और विदेशियों की पहचान के लिए चलाया जाएगा कैंपेन

डीजीपी ऑफिस से ये लेटर मीडिया के लिए मंगलवार को जारी किया गया. पुलिस महानिदेशक ने लेटर में कहा है-

‘हर एक जनपद में स्थित रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/रोड के पास ऐसे स्थानों की तुरंत पहचान कर ली जाए, जहां बांग्लादेशी और दूसरे विदेशी नागरिक शरण लेते हैं. इस अभियान में पूरी सर्तकता और वीडियोग्राफी के साथ नियमानुसार कैंपेन चलाया जाए.’

जिला पुलिस प्रमुखों को इस बात की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है कि किन-किन बांग्लादेशी या विदेशी नागरिकों ने भारत का नागरिक बनने के लिए कौन-कौन से पहचान पत्र या सुविधाएं हासिल कर ली हैं. इनमें राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्म्स लाइसेंस, पासपोर्ट या आधार कार्ड शामिल हो सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×